पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शिमला। राजधानी के कॉलेजों में नए छात्रों के वेलकम के बहाने छात्र संगठन उन्हें रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। कॉलेजों के बाहर छात्र संगठनों ने बैनर और पोस्टर चस्पां कर दिए हैं। हाथ जोड़कर हर आने-जाने वाले का अभिनंदन किया जा रहा है। कहीं हस्ताक्षर अभियान, तो कहीं स्वागत रैलियों से नए छात्रों को रिझाया जा रहा है।
--------------
संजौली, आरकेएमवी में सीसीटीवी कैमरे
शिमला। कॉलेजों में छात्र संगठनों की गतिविधियों के साथ ही परिसर में होने वाली हर हरकत को सीसीटीवी कैमरा में कैद करने का क्रम शुरू हो गया है। इसमें न केवल छात्र संगठन कार्यकर्ताओं बल्कि हर आने जाने वाले की गतिविधि रिकार्ड हो रही है। फिलहाल संजौली और आरकेएमवी परिसर अंडर सर्विलेंस रखे गए हैं।
------------
गेट पर बढ़ी चौकसी, अनुशासन समितियां सक्रिय
कोटशेरा, आरकेएमवी और संजौली कॉलेजों की अनुशासन समितियां सक्रिय हो गई हैं। मुख्य गेट पर चौकसी बढ़ा दी है। पहचान पत्रों को जांचने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आरकेएमवी में पुलिस व महिला होमगार्ड हैं। वहीं, अन्य कॉलेजों में भी पुलिस गश्त शुरू हो गई है।
शिमला। राजधानी के कॉलेजों में नए छात्रों के वेलकम के बहाने छात्र संगठन उन्हें रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। कॉलेजों के बाहर छात्र संगठनों ने बैनर और पोस्टर चस्पां कर दिए हैं। हाथ जोड़कर हर आने-जाने वाले का अभिनंदन किया जा रहा है। कहीं हस्ताक्षर अभियान, तो कहीं स्वागत रैलियों से नए छात्रों को रिझाया जा रहा है।
--------------
संजौली, आरकेएमवी में सीसीटीवी कैमरे
शिमला। कॉलेजों में छात्र संगठनों की गतिविधियों के साथ ही परिसर में होने वाली हर हरकत को सीसीटीवी कैमरा में कैद करने का क्रम शुरू हो गया है। इसमें न केवल छात्र संगठन कार्यकर्ताओं बल्कि हर आने जाने वाले की गतिविधि रिकार्ड हो रही है। फिलहाल संजौली और आरकेएमवी परिसर अंडर सर्विलेंस रखे गए हैं।
------------
गेट पर बढ़ी चौकसी, अनुशासन समितियां सक्रिय
कोटशेरा, आरकेएमवी और संजौली कॉलेजों की अनुशासन समितियां सक्रिय हो गई हैं। मुख्य गेट पर चौकसी बढ़ा दी है। पहचान पत्रों को जांचने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आरकेएमवी में पुलिस व महिला होमगार्ड हैं। वहीं, अन्य कॉलेजों में भी पुलिस गश्त शुरू हो गई है।