पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शिमला। तारादेवी गोलीकांड मामले की मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो चुकी है। सोमवार को जांच अफसर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे। रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की असल में क्या भूमिका रही है? घटना की रात क्या हुआ था, रिपोर्ट में सभी जानकारियां हैं। इसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई होगी। पुलिस महकमे की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
इस केस की अहम कड़ी समझे जाने वाले मेडिकल अफसर के सबसे आखिर में वीरवार को बयान हुए। डाक्टर के बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई संदेह के दायरे में आ गई है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी कांस्टेबलों के नियुक्ति पत्र और पोस्टिंग प्लेस की जानकारी पुलिस महकमे से मांगी है। एसआईयू को भी मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस पार्किंग तारादेवी में कांस्टेबल की गोली से उदयवीर सिंह पंवर की मौत हो गई थी। उसका दोस्त हर्ष शर्मा घायल हो गया था। घटना के अगले दिन शहर में गोलीकांड का चौतरफा विरोध हुआ। प्रदेश सरकार ने तत्काल मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। पुलिस महकमे ने मौके की नजाकत को समझते हुए तफ्तीश स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) को सौंप दी। दावा किया जा रहा था कि जांच अफसर 24 जनवरी को रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। रिपोर्ट 15 दिन के भीतर तैयार की जानी थी। हालांकि, इस दौरान सरकारी अवकाश होने के कारण भी जांच तय समय में पूरी करने में बाधा पहुंची। रिपोर्ट से ही आरोपी कांस्टेबलों का भविष्य तय होगा। इस मामले में उदयवीर सिंह के माता-पिता के अलावा हर्ष और नितिन के बयान भी लिए गए हैं। आरोपी कांस्टेबल भी तफ्तीश में शामिल किए गए।
आज सौंप देंगे रिपोर्ट : लट्ठ
एडीएम लॉ एंड आर्डर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने कहा कि जांच पूरी कर ली गई है। सोमवार को उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
शिमला। तारादेवी गोलीकांड मामले की मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो चुकी है। सोमवार को जांच अफसर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे। रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की असल में क्या भूमिका रही है? घटना की रात क्या हुआ था, रिपोर्ट में सभी जानकारियां हैं। इसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई होगी। पुलिस महकमे की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
इस केस की अहम कड़ी समझे जाने वाले मेडिकल अफसर के सबसे आखिर में वीरवार को बयान हुए। डाक्टर के बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई संदेह के दायरे में आ गई है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी कांस्टेबलों के नियुक्ति पत्र और पोस्टिंग प्लेस की जानकारी पुलिस महकमे से मांगी है। एसआईयू को भी मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस पार्किंग तारादेवी में कांस्टेबल की गोली से उदयवीर सिंह पंवर की मौत हो गई थी। उसका दोस्त हर्ष शर्मा घायल हो गया था। घटना के अगले दिन शहर में गोलीकांड का चौतरफा विरोध हुआ। प्रदेश सरकार ने तत्काल मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। पुलिस महकमे ने मौके की नजाकत को समझते हुए तफ्तीश स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) को सौंप दी। दावा किया जा रहा था कि जांच अफसर 24 जनवरी को रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। रिपोर्ट 15 दिन के भीतर तैयार की जानी थी। हालांकि, इस दौरान सरकारी अवकाश होने के कारण भी जांच तय समय में पूरी करने में बाधा पहुंची। रिपोर्ट से ही आरोपी कांस्टेबलों का भविष्य तय होगा। इस मामले में उदयवीर सिंह के माता-पिता के अलावा हर्ष और नितिन के बयान भी लिए गए हैं। आरोपी कांस्टेबल भी तफ्तीश में शामिल किए गए।
आज सौंप देंगे रिपोर्ट : लट्ठ
एडीएम लॉ एंड आर्डर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने कहा कि जांच पूरी कर ली गई है। सोमवार को उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।