शिमला। अनाडेल नर्सिंग कॉलेज में वीरवार को प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश विवि के वीसी एडीएन बाजपेयी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने दुनिया की सबसे पहली नर्स फ्लोरी नाइटएंगल को याद कर मोमबत्तियां जलाकर निस्वार्थ होकर लोगों की सेवा करने और हर तरह से उनकी मदद करने की शपथ ली।
इसके बाद समारोह में नाच-गाना और नाटियों का दौर चला। ‘बाठणे तेरा ढाटकू काला’ पहाड़ी गीत पर छात्राओं ने नाटी डाली। साथ ही दिल्ली में हुए गैंगरेप पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया, जिसे देखकर कई छात्राओं की आंखें छलक आईं। समारोह के दौरान करियाला का मंचन किया गया, जिसे देखकर छात्राएं लोटपोट हो गईं। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। इन्होंने प्रथम वर्ष की छात्राओं को सत्य के मार्ग पर चलने को और हर स्थिति में लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई।
शिमला। अनाडेल नर्सिंग कॉलेज में वीरवार को प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश विवि के वीसी एडीएन बाजपेयी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने दुनिया की सबसे पहली नर्स फ्लोरी नाइटएंगल को याद कर मोमबत्तियां जलाकर निस्वार्थ होकर लोगों की सेवा करने और हर तरह से उनकी मदद करने की शपथ ली।
इसके बाद समारोह में नाच-गाना और नाटियों का दौर चला। ‘बाठणे तेरा ढाटकू काला’ पहाड़ी गीत पर छात्राओं ने नाटी डाली। साथ ही दिल्ली में हुए गैंगरेप पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया, जिसे देखकर कई छात्राओं की आंखें छलक आईं। समारोह के दौरान करियाला का मंचन किया गया, जिसे देखकर छात्राएं लोटपोट हो गईं। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। इन्होंने प्रथम वर्ष की छात्राओं को सत्य के मार्ग पर चलने को और हर स्थिति में लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई।