Hindi News
›
Shakti
›
National Commission For Women 31st Foundation day First Chairperson Jayanti Patnaik Biography in Hindi
{"_id":"63d780517734966bf31692dc","slug":"national-commission-for-women-31st-foundation-day-first-chairperson-jayanti-patnaik-biography-in-hindi-2023-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NCW: आज है राष्ट्रीय महिला आयोग का 31वां स्थापना दिवस, जानें पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक के बारे में","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
NCW: आज है राष्ट्रीय महिला आयोग का 31वां स्थापना दिवस, जानें पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक के बारे में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 31 Jan 2023 09:29 AM IST
National Commission For Women First Chairman: भारत में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने, उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यरत है। राष्ट्रीय महिला आयोग का 31वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। यह संस्था महिलाओं के संवैधानिक और कानूनी संरक्षण की समीक्षा करती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के 31 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय ‘सशक्त नारी सशक्त भारत’ है। 31 जनवरी 1992 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना की थी। इसलिए लिए भारतीय संसद में 1990 में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम पारित किया गया था। वर्तमान में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हैं। हालांकि इस संस्था की पहली अध्यक्ष का योगदान भी सराहनीय रहा। राष्ट्रीय महिला आयोग के गठन के समय जयंती पटनायक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। आइए जानते हैं स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक के बारे में।
महिला आयोग की पहली अध्यक्ष
जयंती पटनायक पहली महिला अध्यक्ष रहीं, जिनका कार्यकाल महिला आयोग के गठन के दो दिन बाद 3 फरवरी 1992 को हुआ। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का रहा। 30 जनवरी 1995 तक जयंती पटनायक ने इस पद को संभाला। वह राजनीति में भी रहीं और सांसद बनीं। इसके अलावा जयंती पटनायक एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं।
जयंती पटनायक का जीवन परिचय
उड़ीसा के गंजम जिले में स्थित अस्का में 7 अप्रैल 1932 को जयंती पटनायक का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम निरंजन पटनायक था। जयंती पटनायक की शादी 1953 में जानकी बल्लभ पटनायक से हुई, जो कि एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। जानकी बल्लभ पटनायक 1980 से 1989 तक उड़ीसा के मुख्यमंत्री चयनित हुए थे।
कितना पढ़ी-लिखी थीं जयंती पटनायक
जयंती पटनायक
- फोटो : Twitter/MahilaCongress
जयंती पटनायक ने अपने गृह जिले से शुरुआती शिक्षा हासिल की। हरिहर हाई स्कूल से पढ़ाई के बाद वह आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने कटक जिले के उत्कल विश्वविद्यालय के अंतर्गत शैलबाला महिला कॉलेज में दाखिला लिया और परास्नातक की डिग्री हासिल की। बाद में मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से डिग्री हासिल की।
जयंती पटनायक का राजनीतिक करियर
एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली जयंती पटनायक ने कांग्रेस पार्टी के टिकट से कटक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। साथ ही बरहमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। चुनाव जीतकर वह सांसद बनीं। बाद में महिला आयोग की स्थापना के बाद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।