Hindi News
›
Rajasthan
›
Sonia Gandhi in Rajasthan She will celebrate her birthday in Ranthambore with Rahul Priyanka
{"_id":"63929a46e5c67125be629536","slug":"sonia-gandhi-in-rajasthan-she-will-celebrate-her-birthday-in-ranthambore-with-rahul-priyanka","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sonia Gandhi Birthday : रणथंभौर में मनाएंगी सोनिया गांधी अपना जन्मदिन, पीएम मोदी ने की स्वस्थ जीवन की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonia Gandhi Birthday : रणथंभौर में मनाएंगी सोनिया गांधी अपना जन्मदिन, पीएम मोदी ने की स्वस्थ जीवन की कामना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: रोमा रागिनी
Updated Fri, 09 Dec 2022 10:13 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गांधी परिवार रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास एक रिसॉर्ट रुका में है। रिसॉर्ट गांधी परिवार के करीबी दोस्त का है। कहा जा रहा है कि 10 दिसंबर को सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं।
सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल
- फोटो : Social Media
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपना 76वां जन्मदिन राजस्थान के रणथंभौर में मनाएंगी। वे चार दिवसीय दौरे पर राजस्थान आई हैं। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगी।
सोनिया गांधी पार्टी सांसदों की बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं और कुछ सांसदों को संदेश भी दिया गया था कि वह बैठक में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अंतिम समय में योजना में बदलाव किया गया और वो राजस्थान दौरे पर निकल गईं। प्रियंका गांधी भी राजस्थान पहुंच गईं हैं। भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को कार्यक्रम छोटा था। यात्री सिर्फ सुबह ही चले। शाम को यात्रा को विराम दिया गया। भारत जोड़ो यात्रा का शुक्रवार को विराम दिन है। गुरुवार को ही बूंदी से राहुल गांधी रणथंभौर के लिए रवाना हो गए।
गांधी परिवार रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास एक शानदार रिसॉर्ट सुजान शेर बाग में रह रहा है। जिसके मालिक अंजलि और जैसल सिंह हैं, जो गांधी परिवार के मित्र हैं। खास बात यह है कि प्रियंका गांधी ने अंजलि और जैसल सिंह के साथ किताब 'रणथंभौर: द टाइगर्स रियलम' का सह-लेखन किया है।
रणथंभौर के रिसॉर्ट में जाती सोनिया गांधी
- फोटो : Social Media
जयपुर से सोनिया गांधी गुरुवार को हेलिकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंची। उसके कुछ घंटे बाद ही राहुल और प्रियंका भी मां के पास रिसॉर्ट पहुंच गए। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ संभवतः प्रियंका भी 10 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेंगी, जो महिला प्रतिभागियों के लिए आरक्षित एक दिन है। ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा उनके जन्मदिन पर उनसे मिल सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश-गुजरात विधानसभा चुनाव और सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के बाद पूरा गांधी परिवार एक साथ है। ऐसे में पूरी संभावना है कि चुनाव परिणाम पर चर्चा होगी। हिमाचल में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। ऐसे में चुनावी रिजल्ट के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'श्रीमति सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। उनके जन्मदिन पर लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।