कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के प्रदर्शन को फर्जी सत्याग्रह करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस के 'फर्जी सत्याग्रह' से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे।
सतीश पूनिया ने इस मामले में सोमवार सुबह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि यह देश संविधान से चलता है और प्रवर्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है। ऐसे में उसके समक्ष अपना पक्ष रखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो 'चोर की दाढ़ी में तिनका' लग रहा है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। इससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान 'राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं' जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करेंगे।
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के प्रदर्शन को फर्जी सत्याग्रह करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस के 'फर्जी सत्याग्रह' से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे।
सतीश पूनिया ने इस मामले में सोमवार सुबह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि यह देश संविधान से चलता है और प्रवर्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है। ऐसे में उसके समक्ष अपना पक्ष रखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो 'चोर की दाढ़ी में तिनका' लग रहा है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। इससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान 'राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं' जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करेंगे।