राज्यसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है। कांग्रेस-भाजपा आरोप प्रत्यारोप का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी विजयी होंगे। राठौड़ ने प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप भी लगाया।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग से बाज आए। उन्होंने कहा कि धन-बल से हॉर्स ट्रेडिंग कर भाजपा ने विभिन्न प्रदेशों के किस तरह सरकार बनाई है यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी एस. चंद्रा के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है तो वे किस आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे काले धन से हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे।
बता दें कि निर्दलीय राज्यसभा प्रत्याशी एस. चन्द्रा ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा था कि सचिन पायलट अभी मुख्यमंत्री बन जाएं तो ठीक, वरना 2028 तक मुख्यमंत्री बनने का कोई चांस नहीं है। इस बयान पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में सभी एकजुट हैं पहले अपना पजामा तो संभाल लें जिसमें भाजपा ने नाड़ा ही नहीं डाला है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पर्याप्त समर्थन नहीं होने के बावजूद दूसरा प्रत्याशी निर्दलीय रूप से खड़ा करने को बेमानी बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को एस. चंद्रा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने के बजाय भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की और उसे मुंह की खानी पड़ी। इसलिए अब ओछी हरकतों पर उतर आई है, लेकिन इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी।
विस्तार
राज्यसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है। कांग्रेस-भाजपा आरोप प्रत्यारोप का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी विजयी होंगे। राठौड़ ने प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप भी लगाया।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग से बाज आए। उन्होंने कहा कि धन-बल से हॉर्स ट्रेडिंग कर भाजपा ने विभिन्न प्रदेशों के किस तरह सरकार बनाई है यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी एस. चंद्रा के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है तो वे किस आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे काले धन से हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे।
बता दें कि निर्दलीय राज्यसभा प्रत्याशी एस. चन्द्रा ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा था कि सचिन पायलट अभी मुख्यमंत्री बन जाएं तो ठीक, वरना 2028 तक मुख्यमंत्री बनने का कोई चांस नहीं है। इस बयान पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में सभी एकजुट हैं पहले अपना पजामा तो संभाल लें जिसमें भाजपा ने नाड़ा ही नहीं डाला है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पर्याप्त समर्थन नहीं होने के बावजूद दूसरा प्रत्याशी निर्दलीय रूप से खड़ा करने को बेमानी बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को एस. चंद्रा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने के बजाय भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की और उसे मुंह की खानी पड़ी। इसलिए अब ओछी हरकतों पर उतर आई है, लेकिन इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी।