राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर राजस्थान में आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग करवाने की अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार आरसीए ने राजस्थान प्रीमियम लीग के आयोजन का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। आरपीएल को ठीक आईपीएल की तरह करवाने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार आरपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें लीग मैच करवाए जाएंगे। दो पूल बनाकर पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं आरपीएल के के सभी मैच जयपुर और जोधपुर के अंदर खेले जाएंगे। आरसीए ने बीसीसीआई से सितंबर महीने में आयोजन की अनुमति मांगी है।
कहा जा रहा है कि राजस्थान की विशिष्ट जगहों, वीरों के नाम पर टीमों के नाम रखे जा सकते हैं। इनमें राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, अभी राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेलने पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। राजस्थान क्रिकेट के क्षेत्र में ये टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है। इसके माध्यम से 128 खिलाड़ियों को खेलने का मौका और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलेगा।
विस्तार
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर राजस्थान में आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग करवाने की अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार आरसीए ने राजस्थान प्रीमियम लीग के आयोजन का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। आरपीएल को ठीक आईपीएल की तरह करवाने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार आरपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें लीग मैच करवाए जाएंगे। दो पूल बनाकर पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं आरपीएल के के सभी मैच जयपुर और जोधपुर के अंदर खेले जाएंगे। आरसीए ने बीसीसीआई से सितंबर महीने में आयोजन की अनुमति मांगी है।
कहा जा रहा है कि राजस्थान की विशिष्ट जगहों, वीरों के नाम पर टीमों के नाम रखे जा सकते हैं। इनमें राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, अभी राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेलने पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। राजस्थान क्रिकेट के क्षेत्र में ये टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है। इसके माध्यम से 128 खिलाड़ियों को खेलने का मौका और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलेगा।