Hindi News
›
Rajasthan
›
Rajasthan: Cm gehlot visit bharatpur mega job fair, distributed offer letters, announced 100 job fair in state
{"_id":"641c56b1d65848ded30f9b13","slug":"rajasthan-cm-gehlot-visit-bharatpur-mega-job-fair-distributed-offer-letters-announced-100-job-fair-in-state-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur: मेगा जॉब फेयर में 6.50 लाख का अधिकतम पैकेज मिला, सीएम गहलोत ने युवाओं को दिए ऑफर लैटर, कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur: मेगा जॉब फेयर में 6.50 लाख का अधिकतम पैकेज मिला, सीएम गहलोत ने युवाओं को दिए ऑफर लैटर, कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: नीरज शर्मा
Updated Thu, 23 Mar 2023 07:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भरतपुर मेगा जॉब फेयर में गुरुवार को सीएम गहलोत, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, युवा और रोज़गार मंत्री अशोक चांदना, राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने युवाओं को ऑफर लैटर दिए। जॉब फेयर में 6.50 लाख का अधिकतम पैकेज मिला। ऐसे 100 जॉब फेयर प्रदेश में लगेंगे।
भरतपुर मेगा जॉब फेयर: सीएम गहलोत दिए जॉब ऑफर लैटर, लगेंगे 100 जॉब फेयर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
सीएम गहलोत ने भरतपुर के मेगा जॉब फेयर के शुभारंभ समारोह में कहा-राजस्थान में सरकार 100 से भी ज़्यादा जॉब फेयर आयोजित करने का काम कर रही है। प्रदेश में आयोजित हो रहे जॉब फेयर में युवा पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और उन्हें नौकरियां मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद किया और रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लैटर दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सपने साकार करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। शिक्षा, रोजगार और युवा केंद्रित नीतियों से उन्हें संबल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास और इंटरव्यू स्किल्स बढ़ाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे जॉब फेयर अब हर जिले में आयोजित कराए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को चैक भी दिए।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के 11 लाख करोड़ रुपए के MOU से 10 लाख रोजगार मिलेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश में युवाओं को निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां देने के साथ निजी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उपखण्ड स्तर पर भी रीको औद्योगिक क्षेत्र डवलप किए जा रहे हैं। इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेंगे। राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। नए एमएसएमई कानून के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे नए उद्यमियों को ब्याज-मुक्त लोन मिल रहा है। इन सुविधाओं के चलते राजस्थान निवेशकों का मुख्य आकर्षण बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं। इनसे लगभग 10 लाख रोजगार क्रिएट होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।