लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajasthan Aam Aadmi Party Leaders attacked Gehlot government on  Right to Health Bill

Jaipur: आप की नकल कर राइट टू हेल्थ नहीं दिया जा सकता, सरकार डॉक्टर्स से बात कर रास्ता निकाले, बोले पार्टी नेता

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 29 Mar 2023 08:03 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र यादव और संयुक्त सचिव रमेश विश्नोई ने जयपुर में पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा- आम आदमी पार्टी की नकल कर ' राइट टू हेल्थ' नहीं दिया जा सकता है। राज्य सरकार डॉक्टर्स से वार्ता कर रास्ता निकालना चाहिए।

Rajasthan Aam Aadmi Party Leaders attacked Gehlot government on  Right to Health Bill
आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र यादव और संयुक्त सचिव रमेश विश्नोई। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है कि वो वोटों के खतिर आम आदमी पार्टी की फ्री हेल्थ योजनाओं की तर्ज पर नकली RTH लाकर जनता की सेहत के साथ मजाक नहीं करे।





पिछले 10 दिन से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं। मरीज अस्पतालों में इलाज के अभाव में परेशान है और हज़ारों की संख्या में डॉक्टर्स सड़क पर हैं। आप नेता देवेंद्र यादव 'देव' और संयुक्त सचिव रमेश विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि राजस्थान की जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने की प्राथमिक जिम्मेदारी गहलोत और कांग्रेस सरकार की है। लेकिन यह अधिकार कागजों में नहीं, अपने अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, ऑपरेशन थियेटरों, स्वास्थ्य केंद्रों, जनता क्लीनिक के नेटवर्क को बडा कर और अत्यधुनिक कर के दे। कमी पड़ जाए तो निजी क्षेत्र पर बोझ डालें।

RTH बिल बिना तैयारी के 2023 चुनावों के मद्देनजर जल्दबाजी में लाया गया-देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव देव ने कहा कि राजस्थान का RTH बिल बिना तैयारी के 2023 के चुनावों के मद्दे नजर जल्दबाजी में लाया गया है। मुख्यमंत्री ने विज्ञापन देकर कहा है कि बिल पर डॉक्टर्स के साथ चर्चा हुई है। हमने डॉक्टर्स की संस्थाओं से बात की तो पता चला कि प्रवर समिति के बुलावे पर निजी अस्पतालों की 3 संस्थाओं के प्रतिनिधि गए थे। लेकिन किसी भी संगठन ने विधान सभा में पारित बिल पर सहमति नहीं दी। फिर भी इस RTH को पारित कर लागू कर दिया गया। 

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि राज्य सरकार मौजूदा RTH को रद्द करे और व्यावहारिक RTH बिल लेकर आए। अगर इसमें आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार से कोई मदद चाहिए तो पार्टी उसके लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी निजी क्षेत्र के आंदोलनरत डॉक्टर्स से आग्रह करती है कि वो किसी भी राजनीतिक दल के चक्कर में नहीं आएं। आपके ऊपर कोई कानून थोपा नहीं जा सकता, लेकिन सोशियल रिस्पॉसिबिलिटी के तहत आपको भी जनता को स्वस्थ्य का अधिकार दिलाने में सहयोग करना चाहिए। मरीजों का उपचार रोक कर सड़क पर उतरना आम जनता के हित में नहीं है।

सरकार निजी अस्पतालों और डॉक्टर्स की लागत का भुगतान कर RTH योजनाओं में शामिल करे
आम आदमी पार्टी का मानना है कि अगर सरकार निजी क्षेत्र के अस्पतालों और डॉक्टर्स उनकी लागत का भुगतान कर के RTH योजनाओं में शामिल करेगी, तो समस्या का समाधान निकल जायेगा। साथ ही इमरजेंसी जैसी सर्विसेज की स्पष्टता के साथ RTH बिल में शामिल करें।
विज्ञापन

देवेंद्र यादव देव ने आरोप लगाया कि RTH चुनावी पैंतरा है, जो जल्दबाजी में विधानसभा से पारित कराया गया। जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों से चर्चा के बिना ही तीन कृषि कानून का फर्जीवाड़ा कर संसद में पारित कर लिए थे। कुछ वैसी ही मोड्स ऑपरेंडी राजस्थान के RTH बिल में गहलोत सरकार ने अपनाई है। मोदीजी अपने कॉरपोरेट मित्रों को खुश करने के लिए कृषि कानून लाये थे। गहलोतजी 2023 के चुनावों में वोट हासिल करने लिए RTH बिल लेकर आये हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed