राजस्थान के बाड़मेर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां करीब एक महीने पहले लव मैरिज करने वाला प्रेमी जोड़ा पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी जोड़े का एक वीडिया भी सामने आया है, जिसमें यह दोनों अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांग रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर में रहने वाली रिमझिम और स्वरूप सोनी दोनों 22 साल के हैं। दोनों में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 20 मई की रात दोनों घर से सोने जेवरात और नगदी लेकर अजमेर भाग गए थे। वहां दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
इधर, रिमझिम की मां सरूपीदेवी ने बाड़मेर कोतवाली थाने में रिमझिम और उसके प्रेमी स्वरूप पर चोरी का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया था। सोमवार देर शाम दोनों पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए थाने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने दोनों पर सोने की चेन, झूमके, अंगूठी और 30 हजार रुपये चुरा कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस उनसे चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल युवती का वीडिया एक दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें वह कह रही है कि, हमने 20 मई को अजमेर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। मेरे घरवाले हमें जान से मार सकते हैं। साथ ही झूठे आरोप भी लगा सकते हैं। हमने हाईकोर्ट से सुरक्षा ली है, अब हम पेश होने के लिए बाड़मेर कोतवाली आ रहे हैं।
विस्तार
राजस्थान के बाड़मेर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां करीब एक महीने पहले लव मैरिज करने वाला प्रेमी जोड़ा पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी जोड़े का एक वीडिया भी सामने आया है, जिसमें यह दोनों अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांग रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर में रहने वाली रिमझिम और स्वरूप सोनी दोनों 22 साल के हैं। दोनों में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 20 मई की रात दोनों घर से सोने जेवरात और नगदी लेकर अजमेर भाग गए थे। वहां दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
इधर, रिमझिम की मां सरूपीदेवी ने बाड़मेर कोतवाली थाने में रिमझिम और उसके प्रेमी स्वरूप पर चोरी का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया था। सोमवार देर शाम दोनों पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए थाने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने दोनों पर सोने की चेन, झूमके, अंगूठी और 30 हजार रुपये चुरा कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस उनसे चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल युवती का वीडिया एक दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें वह कह रही है कि, हमने 20 मई को अजमेर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। मेरे घरवाले हमें जान से मार सकते हैं। साथ ही झूठे आरोप भी लगा सकते हैं। हमने हाईकोर्ट से सुरक्षा ली है, अब हम पेश होने के लिए बाड़मेर कोतवाली आ रहे हैं।