{"_id":"63e080d53e470b18011f6dd8","slug":"pm-watched-kabaddi-match-in-jaipur-mahakhel-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jaipur Mahakhel: पुरुष में फुलेरा और महिला में झोटवाड़ा टीम विजेता, वर्चुअली जुड़कर पीएम ने बढ़ाया हौसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur Mahakhel: पुरुष में फुलेरा और महिला में झोटवाड़ा टीम विजेता, वर्चुअली जुड़कर पीएम ने बढ़ाया हौसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 06 Feb 2023 09:54 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कर्नल राज्यवर्धन की पहल पर आयोजित जयपुर महाखेल के समापन पर आयोजित कबड्डी मैच प्रधानमंत्री मोदी ने लाइव देखा। उन्होंने कहा कि कर्नल राज्यवर्धन को देश से जो मिला उसे नई पीढ़ी को लौटाने का काम कर रहे हैं।
जयपुर महाखेल के समापन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने महिला और पुरुष वर्ग के कबड्डी के फाइनल मैच देखे। इस लोकसभा स्तर पर आयोजित फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में फुलेरा और महिला वर्ग में झोटवाड़ा की टीम विजेता रहीं।
केन्द्र सरकार देश में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार देश में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस बजट में खेलों के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये का अवंटन किया है, जोकि 2014 से पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक है। खेलो इंडिया के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि देश में खेलों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा आज देश में खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो रहें हैं और खेल महाकुंभ जैसे बड़े कार्यक्रम भी पेशेवर तरीके से आयोजित किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के लिए इस वर्ष के बजट में अधिकतम धनराशि आवंटित की गई है। केंद्र सरकार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सालाना पांच लाख रुपये तक का समर्थन कर रही है, प्रमुख खेल पुरस्कारों में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है।
जयपुर महाखेल का आयोजन प्रशंसनीय
जयपुर महाखेल के आयोजन के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने जो उनको दिया सांसद खेल स्पर्धा के जरिए उसे वे नई पीढ़ी को लौटाने का काम कर रहें हैं, इनके प्रयासों को और विस्तार देने की आवश्यकता है। जयपुर महाखेल की सफलता का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता में इस वर्ष 600 से अधिक टीमों और 6500 युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने 125 से अधिक लड़कियों की टीमों का जयपुर महाखेल में भाग लेने का उल्लेख करते हुए कहा खेलों में बेटियों का आगे बढ़ना अच्छा संकेत है।
जयपुर महाखेल में विजेता टीम को सम्मानित करते हुए
- फोटो : Amar Ujala Digital
खेल मैदान से खिलाड़ी कभी खाली हाथ नहीं लौटते
जयपुर महाखेल में भाग ले रहे खिलाड़ियों, कोच और उनके परिजनों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा खेल मैदान में खिलाड़ी खेलने और सीखने के लिए उतरते है, खेल मैदान से खिलाड़ी कभी खाली हाथ नहीं लौटते। प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों के पदक विजेता रामसिंह, ध्यानचन्द खेल पुरस्कार विजेता पैरा एथलीट देवेन्द्र झांझडिया, अर्जुन पुरस्कार विजेता साक्षी कुमारी और अन्य नामचीन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि अतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा जयपुर महाखेल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा जयपुर महाखेल के दौरान किये गए प्रयासों से भविष्य में शानदार परिणाम मिलेंगे और देश के लिए अगला स्वर्ण, रजत पदक विजेता आपके बीच से ही निकलेंगे।
देश की सुरक्षा में राजस्थान के युवा सदैव अग्रणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि राजस्थान की वीर धरा के युवाओं ने रण भूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना दिया। जब भी देश की रक्षा की बात आती है यहां के युवा कभी पीछे नहीं रहते हैं। यहां के युवाओं के शारीरिक और मानसिक क्षमता को विकसित करने में परंपरागत राजस्थानी खेलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दड़ा, सितसैलिया और रूमाल झपट्टा जैसे परम्परागत खेल राजस्थान की रग-रग में बसें हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान ने देश को अनेक खेल प्रतिभाएं दी हैं जिन्होंने मैडल जीत कर देश के तिरंगे की शान बढ़ाई हैं। जयपुर ग्रामीण की जनता ने तो अपना सांसद ही ओलंपिक चैम्पियन को चुना है।
युवा बनें मोटे अनाज के ब्रांड एंबेसडर
प्रधानमंत्री ने खेल के क्षेत्र के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी फिटनेस बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियानों के बारे में चर्चा करते हुए, फिटनेस में आहार और पोषण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'आप फिट होंगे, तभी आप सुपरहिट होंगे।' प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र यह वर्ष इंटरनेशनल मिलेट्स के तौर पर मना रहा है। उन्होंने कहा राजस्थान तो मोटे अनाजों की परम्परा का घर है। देशव्यापी इसकी पहचान बनें इसलिए मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से लोग जानें यह बहुत जरूरी है। राजस्थान के बाजरा, ज्वार ऐसे अनेक मोटे अनाज श्री अन्न के नाम के साथ अब जुड़ गए हैं। उन्होंने युवाओं से मोटे अनाज का ब्रांड एंबेसडर बनने का आह्वान किया और अपने खाने में मोटे अनाज को शामिल करने की अपील की।
कबड्डी में दमखम दिखाते खिलाड़ी
- फोटो : Amar Ujala Digital
खेल सिर्फ एक शैली नहीं बल्कि एक उद्योग है
प्रधानमंत्री ने कहा, 'खेल केवल एक शैली नहीं है, बल्कि एक उद्योग है, क्योंकि खेल से संबंधित चीजें और संसाधन बना रहे एमएसएमई के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है।' उन्होंने खेल क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई को मजबूत करने के लिए बजट में की गई कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की जानकारी दी। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानि पीएम विकास योजना का उदाहरण दिया और कहा कि यह योजना शारीरिक कौशल और हाथ के औजारों से काम करने वाले लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता से हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और उनके लिए नए बाजार भी तैयार होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल खेल और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम युग लेकर आया है। प्रधानमंत्री मोदी के समावेशी नेतृत्व के कारण आज खिलाड़ियों को सुविधाऐं और सम्मान मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय खेलों और खिलाड़ियों की दुर्दशा थी, लेकिन आज जमीन आसमान का अंतर है।
जयपुर महाखेल समापन कार्यक्रम में विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक फूलचन्द भिण्डा, जगदीश मीणा, जयपुर ग्रामीण के भाजपा मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।