हमारे अपने ही धोखा दे दें तो जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाती है। राजस्थान के कोटा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की नाबालिग को उसके परिवार वालों ने तीन लाख रुपये में बेच कर शादी करा दी। 35 साल का उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर पीड़िता घर से भाग आई। रविवार को वह घूमती हुई मिली तो पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। इसके बाद हुई शुरुआती काउंसलिंग में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को उद्योग नगर पुलिस को 16 साल की लड़की बेसुध हालत में घूमते हुए मिली। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। यहां हुई शुरुआती काउंसलिंग में उसने बताया कि वह कटिहार की रहने वाली है। 19 मई को उसकी नानी और मौसी उसे कोटा लेकर आए थे। यहां की एक महिला दलाल ने उसका सौदा तीन लाख रुपये में तय किया था। उसने नानी और मौसी को रुपये दिए। इसके बाद उन्होंने 35 साल के युवक से 20 मई को एक मंदिर में उसकी शादी करा दी।
नाबालिग ने बताया, शादी के बाद नानी और मौसी वापस चले गए और वह अपने पति के साथ रहने लगी। एक-दो दिन बाद ही उसके पति ने उसे छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। शनिवार रात को भी उसने पीड़िता के साथ मारपीट की। रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर वह घर से भाग आई। इसके बाद उद्योग नगर इलाके में उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पीड़िता ने काउंसलिंग में बताया कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। दोनों का कोर्ट में केस भी चल रहा है। रविवार को पीड़िता की काउंसलिंग पूरी नहीं होने के कारण उसे सोमवार को फिर बुलाया गया है। कल बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल उसे बालिका गृह में रखा गया है।
विस्तार
हमारे अपने ही धोखा दे दें तो जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाती है। राजस्थान के कोटा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की नाबालिग को उसके परिवार वालों ने तीन लाख रुपये में बेच कर शादी करा दी। 35 साल का उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर पीड़िता घर से भाग आई। रविवार को वह घूमती हुई मिली तो पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। इसके बाद हुई शुरुआती काउंसलिंग में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को उद्योग नगर पुलिस को 16 साल की लड़की बेसुध हालत में घूमते हुए मिली। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। यहां हुई शुरुआती काउंसलिंग में उसने बताया कि वह कटिहार की रहने वाली है। 19 मई को उसकी नानी और मौसी उसे कोटा लेकर आए थे। यहां की एक महिला दलाल ने उसका सौदा तीन लाख रुपये में तय किया था। उसने नानी और मौसी को रुपये दिए। इसके बाद उन्होंने 35 साल के युवक से 20 मई को एक मंदिर में उसकी शादी करा दी।
नाबालिग ने बताया, शादी के बाद नानी और मौसी वापस चले गए और वह अपने पति के साथ रहने लगी। एक-दो दिन बाद ही उसके पति ने उसे छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। शनिवार रात को भी उसने पीड़िता के साथ मारपीट की। रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर वह घर से भाग आई। इसके बाद उद्योग नगर इलाके में उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पीड़िता ने काउंसलिंग में बताया कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। दोनों का कोर्ट में केस भी चल रहा है। रविवार को पीड़िता की काउंसलिंग पूरी नहीं होने के कारण उसे सोमवार को फिर बुलाया गया है। कल बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल उसे बालिका गृह में रखा गया है।