लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   MSME fair will be held in Kota Lok Sabha Speaker OM Birla says power of the country industry will be seen

MSME मेला कोटा में लगेगा: ओम बिरला बोले- देश की मीडियम, स्मॉल और माइक्रो इंडस्ट्री की ताकत देखने को मिलेगी

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 05 Feb 2023 07:20 PM IST
सार

कृषि महोत्सव के बाद कोटा का दशहरा मैदान अगले महीने एक और बड़े आयोजन का साक्षी बनेगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर मार्च के पहले सप्ताह में यहां एमएसएमई मेला आयोजित किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की बैठक।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की बैठक। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एमएसएमई मेले में हाड़ौती के युवाओं और उद्यमियों को देश के मध्यम, लघु और सूक्ष्मों उद्योगों में हो रहे नवाचारों की झलक देखने के साथ इस क्षेत्र की देश की प्रगति में योगदान की जानकारी भी मिलेगी। लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कोशिश है कि कोटा सहित पूरे हाड़ौती में उद्यमिता का विकास हो। 



यहां के मीडियम, स्मॉल और माइक्रो इंडस्ट्रीज में वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं के मुताबिक प्रोडक्शन हो। इससे क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक प्रगति आएगी। इसके लिए पिछले साल 2022 में दशहरा मैदान में डिफेंस एक्सपो का आयोजन करवाया था। इस आयोजन से कोटा के उद्यमियों को रक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही बड़ी कम्पनियों से जुड़ने का अवसर मिला था।


केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से कोटा में एमएसएमई मेले पर चर्चा 
स्पीकर बिरला की कुछ समय पहले केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से कोटा में एमएसएमई मेले के आयोजन को लेकर चर्चा हुई थी। बिरला ने राणे से कहा था कि कोटा शिक्षा की काशी है, जहां हर साल हजारों की संख्या में इंजीनियर तैयार होते हैं। अगर इन इंजीनियरिंग, पाॅलीटेक्निक और आईटीआई स्टूडेंट्स को अभी से दुनिया में आ रहे बदलाव की जानकारी मिलेगी, तो वह उसी मुताबिक खुदको अपस्किल कर सकेंगे। इसी प्रकार यहां के उद्यमी भी खुदकी क्षमताओं को बढ़ाते हुए उत्पादन में ज़रूरी बदलाव कर सकेंगे। इस पर राणे ने तुरंत ही आयोजन के लिए सहमति दी थी।

मेले को लेकर बिरला से मिले एसएसआई प्रतिनिधि
एमएसएमई मेले के आयोजन को लेकर कोटा स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने रविवार को संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल और अध्यक्ष राजकुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में स्पीकर बिरला से भेंट की। उन्होंने बिरला से कहा कि कोटा में इस मेले का आयोजन एक नए युग की शुरूआत होगी। 

कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के उद्यमी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।प्रतिनिधिमंडल सचिव अनीश बिरला, पूर्व सचिव मनीष माहेश्वरी, पूर्व लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज राठी, एमएसएमई मंत्रालय के अधिकारी अजय शर्मा मौजूद रहे।

पूर्व सैनिकों ने बताई समस्याएं
कोटा सहित हाड़ौती क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने भी रविवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोक सभा कैंप कार्यालय में भेंट की। इन पूर्व सैनिकों ने बिरला को अपनी समस्याओं की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से समाधान का आग्रह किया। बिरला ने कहा कि पूर्व सैनिक हमारे गौरव हैं, इनकी जो भी समस्याएं हैं उनका उचित समाधान करवाया जाएगा।
विज्ञापन

दिव्यांगों को भेंट की ट्राइसाइकिल
स्पीकर बिरला ने रविवार को कैंप कार्यालय में दिव्यांगजनों का ट्राइसाइकिल भेंट की। इस मौके पर बिरला ने कहा कि दिव्यांगनों को सशक्त करके ही हम उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध करवाएं, जिनकी कि उन्हें आवश्यकता है। 

मल्लखंभ खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
अलीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी कोटा यूनिवर्सिटी की टीम के खिलाड़ियों का भी स्पीकर बिरला ने हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में आयुष सुमन, आशीष कुशवाह, रामेश्वर सुमन, दिनेश भट्ट और शुभम मालव ने रजत पदक जीता। 5 अन्य गर्ल्स ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। 

यह सभी ओम श्रीमंगलेश्वर अपना घर योजना से जुड़े हैं। इससे पहले बिरला ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने जा रहे श्री हरदौल मल्लखंब एकेडमी के खिलाड़ियों को भी शुभकामनाए दीं। व्यायामशाला की खुशबू नागर, सुनीता शाक्य, रौनक राठौर, हेमकंवर सिसोदिया, मोहित सिंह और निशांक प्रजापति का चयन राजस्थान टीम में किया गया है। इसके अलावा कोच गोपाल मेहर सिसोदिया का भी रेफरी (जज) के लिए चयन हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;