लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   minister Ashok Chandna reprimanded the officers in threatening tone in Bundi meeting

Rajasthan: विकास कार्यों में अड़ंगा लगाते हो, जिस दिन मौका मिला जान निकाल दूंगा, गहलोत के मंत्री चांदना बोले

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 29 Mar 2023 01:04 PM IST
सार

 राजस्थान सरकार के युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री चांदना ने कई अधिकारियों पर काम रोकने का आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी भरे लहजे में फटकार लगाई।

minister Ashok Chandna reprimanded the officers in threatening tone in Bundi meeting
मंत्री अशोक चांदना - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजस्थान के बूंदी जिले में गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने बैठक में अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग का डर दिखाकर धमकाया। बूंदी उपवन संरक्षक टी मोहनराज पर मंत्री चांदना नाराज हो गए। मंत्री ने कहा- आप हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में अड़ंगा अड़ाते हो। उन्होंने  डीएफओ को अहसान फरामोश कहते हुए कहा कि जिस दिन मौका मिला सब ब्याज समेत लौटा लूंगा।





उस एक दिन में ही सारी जान निकाल दूंगा। इस दौरान डीएफओ मोहनराज ने सफाई देने की कोशिश की तो मंत्री ने उन्हें बोलने नहीं दिया। इस बैठक में जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, एडीएम मुकेश कुमार सहित जिले के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री चांदना ने सभी अधिकारियों से विभागवार जानकारी ली। 

मंत्री अशोक चांदना ने डीएफओ मोहनराज को धमकाते हुए कहा कि फिर कभी ऐसा मौका आया तो आप लोग आग के ढे़र पर बैठे है। हमारे काम नहीं रोक रहे हो, अपने नीचे आग लगा रहे हो। मैंने कभी आपको फोन नहीं किया, लेकिन आपने जितने भी काम रोक हैं उन सबकी जानकारी है मेरे पास है। आप लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन जमीन पर सरकारी योजनाओं को लाना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, आपका कर्तव्य और ड्यूटी है।

मंत्री अशोक चांदना ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके पाटनी को भी एनिकट निर्माण में देरी को लेकर चेताया। उन्होंने कहा कि मेरी एसीआर खराब हुई, तो मैं तुम्हारी एसीआर खराब कर दूंगा। मंत्री चांदना की बैठक में अधिकारियों से कहा कि काम को पूरा करने की मानसिकता बनाए, जानबूझकर हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के कामों में अड़ंगा नहीं डालें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed