Hindi News
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Congress high command again offered the post of State Congress President to Sachin Pilot
{"_id":"6471a147479714efb504dd57","slug":"congress-high-command-again-offered-the-post-of-state-congress-president-to-sachin-pilot-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: हाईकमान ने बनाया सुलह का फार्मूला, सचिन पायलट को फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर, गहलोत नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: हाईकमान ने बनाया सुलह का फार्मूला, सचिन पायलट को फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर, गहलोत नाराज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजस्थान
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 27 May 2023 07:11 PM IST
कांग्रेस हाईकमान के फार्मूले के तहत सचिन पायलट को विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है। साथ ही पायलट के विधायकों को मंत्रिमंडल में पहले से ज्यादा संख्या में जगह दी जाएगी। इसके अलावा चुनाव बाद अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।
सीएम गहलोत और पायलट विवाद।
- फोटो : Amar Ujala Digital
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला तैयार करने में कांग्रेस पार्टी जुटी है। इसमें सचिन पायलट को फिर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का ऑफर है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पार्टी के इस ऑफर से सीएम गहलोत नाराज और चिंतित हैं। इसी कारण से दिल्ली में 26 मई को होने वाली बैठक टाल दी गई। हाईकमान गहलोत और पायलट दोनों को विश्वास में लेकर फिर से बैठक की नई तारीख तय करेगा।
कांग्रेस हाईकमान के फार्मूले के तहत सचिन पायलट को विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है। साथ ही पायलट के विधायकों को मंत्रिमंडल में पहले से ज्यादा संख्या में जगह दी जाएगी। इसके अलावा चुनाव बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। जिनमें से एक पायलट और दूसरा गहलोत खेमे से होगा। इसी तरह दो कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने, जिनमें दोनों ग्रुप से एक-एक नेता को जगह देने और सचिन पायलट की तीन मांगों में से दो मांगें पूरी तरह मानने और तीसरी पर आंशिक सहमति फार्मूले के तहत बनती नजर आ रही है। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने, आरपीएससी की जगह नई संस्था के पुनर्गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने, भर्ती परीक्षा पेपर लीक से प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत देने की मांग शामिल है।
गहलोत फॉर्मूले से नाराज और चिंतित, पायलट को फिर से कर चुके टारगेट
कांग्रेस हाईकमान के इस फार्मूले से सीएम अशोक गहलोत बेहद नाराज और चिंतित हैं। गहलोत ने विपक्ष के बहाने सचिन पायलट के खिलाफ सार्वजनिक रूप से एक बयान देकर अपनी भावनाओं का इजहार भी कर दिया है। राजस्थान रोडवेज के जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल लोकार्पण कार्यक्रम में गहलोत ने 25 मई को कहा था कि विपक्ष के लोग पेपर लीक से प्रभावित सभी अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसा दुनिया के इतिहास में कभी नहीं हुआ। गुजरात और यूपी में भी 15 से 22 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए।
अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग करना बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो और क्या है? यानी गहलोत का संकेत साफ है कि वह पायलट की मांगों को पूरी तरह गैर वाजिब मानते हैं। जो फार्मूला कांग्रेस हाईकमान दे रहा है वह सीएम अशोक गहलोत के गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि गहलोत पायलट पर भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगा चुके हैं। राजस्थान की पब्लिक में यह नैरेटिव सीएम गहलोत सेट करने की कोशिश कर चुके हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों ने करोड़ों रुपया लिया है। गहलोत तो पायलट खेमे के विधायकों को वह पैसा लौट आने तक की बात सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेंद्र प्रधान को भी गहलोत इस मामले में टारगेट कर चुके हैं। गहलोत खेमे के विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने और संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह पर आरोप नहीं लगाने के सचिन पायलट के स्टैंड को भी टारगेट कर चुके हैं।
कांग्रेस हाईकमान को डर, कहीं फिर से इस्तीफे न हो जाएं? गहलोत-पायलट दोनों पार्टी की जरूरत
कांग्रेस हाईकमान को चिंता यह है कि 25 सितंबर 2022 को जिस तरह से विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर एक अलग बैठक बुलाकर गहलोत खेमे के विधायकों ने सामूहिक इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को दे दिए थे। अब पायलट को पीसीसी चीफ बनाया जाता है, तो विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने के काफी अधिकार उनके पास आ जाएंगे। ऐसे में गहलोत खेमे के विधायकों के टिकट पायलट कटवा सकते हैं। इसलिए सीएम खेमे के विधायक कहीं फिर से अपने इस्तीफे ना दे दें। ऐसा हुआ तो सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी और जल्द चुनाव की नौबत आ जाएगी। जो सरकार रिपीट करने का सपना कांग्रेस देख रही है वह भी धराशाई हो जाएगा। दूसरी ओर सचिन पायलट की मांग को दरकिनार कर दिया जाता है और अनुशासन की कार्रवाई उनके खिलाफ कर दी जाती है, या पायलट खुद कांग्रेस छोड़ देते हैं, तो सचिन पायलट के कांग्रेस पार्टी से बाहर होने पर चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि यूथ और गुर्जर समाज का बड़ा वोट बैंक पायलट के साथ है।
सचिन पायलट दिल्ली में, पूरे खेमे ने साधी चुप्पी
दूसरी और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पैरेट समर्थित कई विधायक भी दिल्ली में उनके साथ हैं। जो लगातार आगामी रणनीति को लेकर राय मशविरा कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से सचिन पायलट की बातचीत हुई है। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के सभी अभ्यर्थियों को मुआवजे की पायलट की मांग पर गहलोत बिल्कुल तैयार नहीं हैं। विपक्ष के बहाने पायलट पर बुद्धि का दिवालियापन के आरोपों पर सचिन पायलट और उनका खेमा दो दिन से चुप्पी साधकर बैठा है। क्योंकि कांग्रेस हाईकमान सचिन पायलट को पीसीसी चीफ की कमान सौंपना चाहती है। साथी पायलट की कई शर्तें मानने के आश्वासन दिए गए हैं। इसकी पायलट भी विचार कर रहे हैं।
विज्ञापन
क्या है फार्मूला?
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का ऑफर किया जा सकता है। मौजूदा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को फिर से मंत्री बनाने का ऑफर होगा, ताकि डोटासरा को हटाने पर जाट और किसान वोटर नाराज न हों। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को उपमुख्यमंत्री पद ऑफर किया जा सकता है। चर्चा यह भी है कि दो उपमुख्यमंत्री और पीसीसी में दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं। जो अलग-अलग जातीय समीकरणों को चुनाव में साधेंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा।
पायलट की तीन मांगों में से ज्यादातर पर कमेटी और प्रस्ताव बनाकर इतिश्री कर ली जाएगी। जो केवल दिखावे के लिए होगा, ताकि पायलट की बात रह जाए। असल लड़ाई पावर की है। ये कांग्रेस हाईकमान और सभी नेता भी अच्छे से समझते हैं। जो तीन मांगें की गई हैं, वो दबाव बनाने का बहाना हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान के इस फार्मूले पर पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्र बताते हैं सचिन पायलट के अल्टीमेटम में 31 मई तक का वक्त है। अगर कांग्रेस हाईकमान की अगली बैठक से पहले सचिन पायलट अपने राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा कर देते हैं, तो प्रदेश की राजनीति में उबाल आना तय है।
पायलट के सामने शर्त रखेगा कांग्रेस आलाकमान
पायलट के पक्ष में काम तभी होंगे, जब सचिन पायलट सीएम गहलोत के खिलाफ बयानबाज़ी पूरी तरह बंद करेंगे। सीएम के रूप में सरकार में उनके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे। कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने जो महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की हैं। वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर ही लागू की गई हैं, जिनमें महंगाई राहत शिविर, ओल्ड पेंशन स्कीम, (ओपीएस), सोशल सिक्योरिटी, राइट टू हेल्थ, खाद्य सुरक्षा शामिल हैं।
अब गहलोत और पायलट पर करेगा डिपेंड
अप सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर डिपेंड करेगा कि उनका रुख क्या रहेगा? सीएम अशोक गहलोत नहीं चाहते हैं कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी में रहें, क्योंकि पायलट का पार्टी में रहना उन्हें सीधे चुनौती और वर्चस्व की लड़ाई है। गहलोत के भविष्य में सीएम बनने में भी पायलट ही सबसे बड़ा रोड़ा नज़र आते हैं। गहलोत उन्हें नाकारा, निकम्मा, गद्दार, कोरोना और बहुत भला बुरा पहले ही कह चुके हैं। सरकार गिराने के षड्यंत्र में बीजेपी से मिलीभगत होने के भी आरोप लगा चुके हैं। सचिन पायलट के खिलाफ जो नेरेटिव गहलोत ने प्रदेश की जनता में सेट किया है, वह उससे वापस पीछे हटना नहीं चाहते। क्योंकि इससे जनता में बहुत जग हंसाई होगी। विपक्षी दल बीजेपी भी बहुत घेरेगा कि कुर्सी की लड़ाई में गहलोत सरकार ने पूरा कार्यकाल निकाल दिया। दूसरी ओर सूत्र बताते हैं पायलट को यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि यदि कांग्रेस सरकार रिपीट होती है, तो विधायकों के बहुमत के आधार पर भावी सीएम तय होगा। अब सचिन पायलट पर भी यह निर्भर करेगा कि क्या वो अपनी ज़िद्द पर अड़े रहेंगे या कांग्रेस पार्टी का सुलह का फार्मूला स्वीकार करेंगे। सचिन पायलट को यह अच्छे से मालूम है कि अशोक गहलोत सीएम पद की कुर्सी पर बरकरार रहेंगे, तो भावी सीएम का फेस भी गहलोत ही रहेंगे। पायलट की लड़ाई तो मुख्यमंत्री पद की कुर्सी है। क्या उसके बगैर सचिन पायलट फिर से आश्वासन के मायाजाल में आएंगे ?
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।