राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक यात्री बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में छह अन्य यात्री घायल हो गए।
थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बुधवार को बताया कि अजमेर से जैसलमेर जा रही एक निजी बस केसरपुरा पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जोधपुर निवासी 70 वर्षीय डूंगरसिंह राजपुरोहित और 35 वर्षीय रिडमल राजपुरोहित की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक यात्री बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में छह अन्य यात्री घायल हो गए।
थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बुधवार को बताया कि अजमेर से जैसलमेर जा रही एक निजी बस केसरपुरा पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जोधपुर निवासी 70 वर्षीय डूंगरसिंह राजपुरोहित और 35 वर्षीय रिडमल राजपुरोहित की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।