उदयपुर के प्रताप नगर में महिला की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति हकरा उर्फ हकरु पुत्र गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी से अनबन के चलते गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 6 जून को प्रताप नगर चौराहा निवासी प्रवीण ने अपनी मां गिरिजा बाई की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबाने की वजह से होने पर हत्या का केस दर्ज कर जांच का एंगल बदला गया।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ पूर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मांगी लाल के नेतृत्व में थाना प्रताप नगर से टीम गठित की गई। गठित टीम ने गुप्त तंत्र के सहयोग से आरोपी पति हकरा उर्फ हकरू को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि दो महीने से पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी। इसी के चलते उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
विस्तार
उदयपुर के प्रताप नगर में महिला की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति हकरा उर्फ हकरु पुत्र गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी से अनबन के चलते गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 6 जून को प्रताप नगर चौराहा निवासी प्रवीण ने अपनी मां गिरिजा बाई की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबाने की वजह से होने पर हत्या का केस दर्ज कर जांच का एंगल बदला गया।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ पूर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मांगी लाल के नेतृत्व में थाना प्रताप नगर से टीम गठित की गई। गठित टीम ने गुप्त तंत्र के सहयोग से आरोपी पति हकरा उर्फ हकरू को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि दो महीने से पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी। इसी के चलते उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।