बाड़मेर के सिवान में गुड़नाल गांव में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे परीक्षा देने जा रहे दो युवक वहीं पर गिर गए। दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोराराम, उम्र 21 वर्ष और जितेंद्र 20 वर्ष, परीक्षा देने बाइक पर समदड़ी के कॉलेज जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को निजी वाहन से बालोतरा के अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि स्कॉर्पियो ने जान-बूझकर बाइक सवार को कुचला है। बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा और सिवाना एमएलए हमीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
विस्तार
बाड़मेर के सिवान में गुड़नाल गांव में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे परीक्षा देने जा रहे दो युवक वहीं पर गिर गए। दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोराराम, उम्र 21 वर्ष और जितेंद्र 20 वर्ष, परीक्षा देने बाइक पर समदड़ी के कॉलेज जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को निजी वाहन से बालोतरा के अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि स्कॉर्पियो ने जान-बूझकर बाइक सवार को कुचला है। बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा और सिवाना एमएलए हमीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।