लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Vande Bharat will not run from Delhi to Jaipur, now to Ajmer

Rajasthan: दिल्ली से जयपुर नहीं अब अजमेर तक दौड़ लगाएगी वंदेभारत, अजमेर पहुंची प्रदेश की पहली Vande Bharat

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 25 Mar 2023 01:09 PM IST
सार

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि पहले वंदे भारत ट्रेन को पहले जयपुर से दिल्ली चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन लोगों की मांग पर केंद्र सरकार ने वंदे भारत ट्रेन को अजमेर तक चलाने की मांग पूरी की है।

Vande Bharat will not run from Delhi to Jaipur, now to Ajmer
वंदे भारत ट्रेन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

वंदे भारत में सफर करने का प्रदेशवासियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। साथ ही अजमेर वासियों के लिए भी खुशी का मौका है। जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब अजमेर से दिल्ली के बीच सफर तय करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार सुबह प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन मदार स्टेशन पहुंची। अब 28 मार्च को ट्रेन जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी।



जानकारी के अनुसार बीती रात चेन्नई से चलकर सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर अजमेर के मदार स्टेशन पर प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन पहुंची। बताया जा रहा है यह ट्रेन यहां 28 मार्च तक यहां खड़ी रहेगी।

ट्रेन में मेधा कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर और स्पेयर्स पार्ट्स भी साथ आए हैं। ट्रेन को आरपीएफ की सुरक्षा में रखा गया है। मीडिया को भी ट्रेन तक जाने की इजाजत नहीं है। मेधा कंपनी ट्रेन को रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग (सी एंड डब्ल्यू विभाग) को सौपेगी इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी।



ये रहेगा ट्रेन शेड्यूल
अभी तक की जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन 442 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे पांच मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन जयपुर के रास्ते अजमेर और नई दिल्ली के बीच चलेगी। यात्री इस ट्रेन का सफर सप्ताह में छह दिन कर सकेंगे। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रेन का संचालन होगा। बुधवार को ट्रेन नहीं चलेगी। ट्रेन अजमेर से सुबह 6:10 पर रवाना होगी और दोपहर 12:15 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में ट्रेन का ठहराव होगा। वहीं, वापसी में शाम 6 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी और रात में 12:15 पर अजमेर पहुंचेगी। वहीं, नई दिल्ली और जयपुर की दूरी 4 घंटे 10 मिनट में तय होगी.

सांसद भागीरथ चौधरी ने जताया आभार
अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को अजमेर तक चलाने की मांग केंद्र सरकार ने पूरी की है। इसके लिए पीएम और रेलमंत्री का बहुत-बहुत आभार। अजमेर धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है। वंदे भारत ट्रेन से तीर्थयात्रियों व्यापारियों और आमजन को लाभ मिलेगा। इसमें लोगों के समय की बचत होगी। अभी ट्रायल पर ट्रेन की रफ्तार 72.74 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। भविष्य में वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed