न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 15 Jan 2022 09:02 PM IST
सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबंध समिति दरगाह कमेटी द्वारा 14 जनवरी को बड़ा निर्णय लिया गया। दरगाह शरीफ में बढ़ती फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को रोकने के लिए मोबाइल व कैमरे के जरिए होने वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर चलन है कि लोग दरगाह शरीफ में वीडियो और फोटो खिंचवा कर वायरल करते हैं। अपने शौक, प्रसिद्धि को लेकर बनाए गए इन वीडियों व तस्वीरों के जरिए दरगाह शरीफ की प्रतिष्ठा, आदर, सम्मान और व्यवस्था को आघात पहुंचता है। इसे देखते हुए दरगाह कमेटी ने फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। आमजन में इसकी जानकारी के लिए दरगाह शरीफ में बैनर लगाए जाएंगे। दरगाह कमेटी द्वारा बढ़ते वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को रोकने के लिए दरगाह शरीफ से संबंधित हर दो अंजुमन से सचिव को पत्र लिखकर भी सहयोग का अनुरोध किया गया है।
युवती ने मांगी माफी
वहीं, शाहजहांनी मस्जिद में जिम्नास्टिक स्टंट के वायरल वीडियों से चर्चा में आई युवती ने ई-मेल के जरिए माफी मांगी है। अपने क्षमायाचना पत्र में युवती ने ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अपनी गहरी आस्था और आदर का उल्लेख करते हुए किसी भी जाति, धर्म या समुदाय को आघात नहीं पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी हटाने की बात कही है। युवती द्वारा प्राप्त ई-मेल पर दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने भी युवती को माफ करने का निर्णय लिा और साथ ही हिदायत दी कि वह भविष्य में आदर व सम्मान वाले किसी भी स्थान पर इस तरह का कार्य न करे।
विस्तार
सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबंध समिति दरगाह कमेटी द्वारा 14 जनवरी को बड़ा निर्णय लिया गया। दरगाह शरीफ में बढ़ती फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को रोकने के लिए मोबाइल व कैमरे के जरिए होने वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर चलन है कि लोग दरगाह शरीफ में वीडियो और फोटो खिंचवा कर वायरल करते हैं। अपने शौक, प्रसिद्धि को लेकर बनाए गए इन वीडियों व तस्वीरों के जरिए दरगाह शरीफ की प्रतिष्ठा, आदर, सम्मान और व्यवस्था को आघात पहुंचता है। इसे देखते हुए दरगाह कमेटी ने फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। आमजन में इसकी जानकारी के लिए दरगाह शरीफ में बैनर लगाए जाएंगे। दरगाह कमेटी द्वारा बढ़ते वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को रोकने के लिए दरगाह शरीफ से संबंधित हर दो अंजुमन से सचिव को पत्र लिखकर भी सहयोग का अनुरोध किया गया है।
युवती ने मांगी माफी
वहीं, शाहजहांनी मस्जिद में जिम्नास्टिक स्टंट के वायरल वीडियों से चर्चा में आई युवती ने ई-मेल के जरिए माफी मांगी है। अपने क्षमायाचना पत्र में युवती ने ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अपनी गहरी आस्था और आदर का उल्लेख करते हुए किसी भी जाति, धर्म या समुदाय को आघात नहीं पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी हटाने की बात कही है। युवती द्वारा प्राप्त ई-मेल पर दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने भी युवती को माफ करने का निर्णय लिा और साथ ही हिदायत दी कि वह भविष्य में आदर व सम्मान वाले किसी भी स्थान पर इस तरह का कार्य न करे।