लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Punjab : Senior Leader Dayal Singh Kolianwali died 

पंजाब : दिग्गज नेता दयाल सिंह कोलियांवाली का निधन, बादल परिवार के थे करीबी

संवाद न्यूज एजेंसी, मलोट/मुक्तसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 15 Mar 2021 11:18 AM IST
सार

  • पंजाब के दिग्गज नेता जत्थेदार दयाल सिंह कोलियांवाली का निधन 
  • गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, पिछले दो वर्ष से कैंसर से जूझ रहे थे कोलियांवाली 
  • कई विवादों में शामिल था नाम 

Punjab : Senior Leader Dayal Singh Kolianwali died 
दयाल सिंह कोलियांवाली - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

पंजाब के दिग्गज नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी सदस्य जत्थेदार दयाल सिंह कोलियांवाली का निधन हो गया है। सोमवार सुबह उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोलियांवाली पिछले दो वर्ष से कैंसर से जूझ रहे थे। 



सरपंच चुनाव जीतकर दयाल सिंह कोलियांवाली ने सियासत में कदम रखा था। पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के करीबी कोलियांवाली सियासत में रसूख रखने वाले नेताओं में से थे। कोलियांवाली पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन व शिअद के जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे। साथ ही सर्विस इलेक्शन बोर्ड के सदस्य भी रह चुके थे। तीन बार वे एसजीपीसी के सदस्य रह चुके थे। 



हालांकि उनका विवादों से भी नाता रहा है। मलोट खेतीबाड़ी विकास बैंक का करीब एक करोड़ का कर्ज न चुकाने पर वे विवादों में घिरे थे। उसके बाद उनका नाम पावरकॉम का हजारों रुपयों का बिल न भरने पर भी उछला था। नौकरी घोटाले के मामले में कोलियांवाली पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस विभाग की ओर से केस भी चला था।

2018 में इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2019 में इस केस से उन्हें जमानत मिली थी। इससे पहले उनका और उनके पुत्र का नाम एक कत्ल केस से भी जुड़ा था। हालांकि इस केस से अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। 

शिअद कार्यकाल में नगर काउंसिल चुनाव दौरान भी उन पर धक्केशाही के आरोप लगते रहे हैं। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल, विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, मनजीत सिंह बरकंदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश गिरधर काला, मनजिंदर सिंह बिट्टू, बिंदर गोनियाना आदि नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed