लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab cm Bhagwant Mann visited villages affected by rain in Muktsar

Punjab: मुक्तसर पहुंचे सीएम मान, बोले- विशेष गिरदावरी कर 10 दिन में हर किसान-मजदूर को मिलेगा मुआवजा

संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 04:36 PM IST
सार

अपने दौरे के दौरान सीएम ने इन गांवों में बारिश से प्रभावित खेतों का दौरा किया और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का विश्वास दिलाया। 

Punjab cm Bhagwant Mann visited villages affected by rain in Muktsar
बरसात से प्रभावित फसलों का जायजा लेते सीएम मान। - फोटो : संवाद

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो कुछ पहले की सरकारों ने किया और जो अब उनकी सरकार करने जा रही है उसमें फर्क है। पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों से एक सप्ताह में विशेष गिरदावरी करवाने का निर्देश दिया है। आम गिरदावरी में सिर्फ किसानों की खराब फसल का मुआवजा मिलता है, जबकि विशेष में किसानों समेत किसी गरीब का मकान गिरना, पशुओं का बाड़ा गिरना सहित अन्य कुदरती आपदा का शिकार सभी लोग आते हैं। 10 दिन में हर किसन और मजदूर को उचित मुआवजा दिया जाएगा।



मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जिले के बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित गांव बुर्ज सिंधवा और डबवाली ढाब का दौरा किया। मान ने कहा कि नुकसान का मुआवजा आने वाले दिन में प्रभावित लोगों के हाथों में होगा। उनका मानना है कि जब चोट लगती है तभी मरहम लगाई जाती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रभावित लोगों के लिए अलग-अलग स्लैब बनाई हुईं थीं। इसके आधार पर प्रतिशतता के हिसाब से प्रभावितों को मुआवजा मिलता था। 


यह भी पढ़ें : Amritpal Singh: बलजीत कौर का पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा, घर पर एक बैग छोड़ गया था अमृतपाल, उसमें...

कुछ अलग करते हुए इस बार प्रदेश भर में डीसी और एसएसपी को ये कहा है कि किसने किससे ठेके पर जमीन ली है, लोगों को सब पता होता है। मुआवजा उसे मिलना चाहिए जो उस मौजूदा समय में खेती कर रहा था। पहले कानून था कि पांच किल्ले से ज्यादा वाले किसान को मुआवजा नहीं मिलता था। मगर अब से ऐसा नहीं होगा।

पहले की सरकारों ने जख्म पर नमक लगाया
मान ने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में लोगों को मुआवजे के महज 54-54 रुपये के चेक आते रहे हैं जोकि उनके साथ मजाक होता था। जख्मों पर नमक लगाने जैसा मजाक होता था। मगर वे आज ही अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यहां आए हैं। अब से ऐसा नहीं होगा। 15 हजार रुपये प्रति किल्ला हर प्रभावित को मिलेगा और दस दिन में रुपये खातों में आ जाएंगे। चाहे किसान हो, उससे साथ जुड़ा मजूदर हो या कोई भी गरीब। 

जल्द फसल बीमा नीति लाएगी पंजाब सरकार: मान
भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार जल्द फसल बीमा नीति लाएगी। केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई थी लेकिन पंजाब सरकार की योजना से किसानों को असल राहत मिलेगी। उन्होंने रविवार को समाना के गांव जाहलां में बारिश से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। सीएम मान ने फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताई और मुआवजे में 25 फीसदी वृद्धि का एलान किया। उन्होंने कहा कि अगर फसल का नुकसान 75 फीसदी से ज्यादा होता है तो उनकी सरकार किसानों को 15000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी। वहीं अगर नुकसान 33 से 75 फीसदी तक होता है तो किसानों को 6750 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed