पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पटियाला में नाभा की नई जिला जेल में गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल ने देर रात पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। शोर मचने पर समय रहते गैंगस्टर को ऐसा करने से रोक लिया गया। सदर नाभा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ सुसाइड की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर को बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि नीटा दियोल बहुचर्चित नाभा जेल मामले में भी आरोपी है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर नीटा दियोल जेल में तलाशी के दौरान उससे मोबाइल बरामदगी मामले में उसकी पत्नी को भी नामजद करने से परेशान था। कुछ दिन पहले नाभा की नई जिला जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान नीटा दियोल निवासी शहीद भगत सिंह नगर नजदीक आईटीआई मोगा, जो सेल ब्लाक नंबर 1 की चक्की नंबर तीन में बंद था। उससे मोबाइल मिला था। जांच दौरान पता चला था कि यह मोबाइल उसे धुरी निवासी उसकी पत्नी जेल में मुलाकात के दौरान छिपा कर देकर गई थी। बाद में इस केस में पुलिस ने उसकी पत्नी को भी नामजद कर लिया। बस इसी बात से नीटा दियोल परेशान हो गया।
गैंगस्टर ने परने की मदद से पंखे से लटककर जेल में आत्महत्या की कोशिश की। सिपाही सुखचैन सिंह के शोर मचाने पर मौके पर सहायक सुपरिंटेंडेंट ने पहुंचकर उसे बचा लिया। गैंगस्टर नीटा हत्या की कोशिश, डकैती, लड़ाई झगड़े के मुकदमे समेत 14 विभिन्न मुकदमों में नाभा की नई जिला जेल में बंद है।
पटियाला में नाभा की नई जिला जेल में गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल ने देर रात पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। शोर मचने पर समय रहते गैंगस्टर को ऐसा करने से रोक लिया गया। सदर नाभा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ सुसाइड की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर को बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि नीटा दियोल बहुचर्चित नाभा जेल मामले में भी आरोपी है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर नीटा दियोल जेल में तलाशी के दौरान उससे मोबाइल बरामदगी मामले में उसकी पत्नी को भी नामजद करने से परेशान था। कुछ दिन पहले नाभा की नई जिला जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान नीटा दियोल निवासी शहीद भगत सिंह नगर नजदीक आईटीआई मोगा, जो सेल ब्लाक नंबर 1 की चक्की नंबर तीन में बंद था। उससे मोबाइल मिला था। जांच दौरान पता चला था कि यह मोबाइल उसे धुरी निवासी उसकी पत्नी जेल में मुलाकात के दौरान छिपा कर देकर गई थी। बाद में इस केस में पुलिस ने उसकी पत्नी को भी नामजद कर लिया। बस इसी बात से नीटा दियोल परेशान हो गया।
गैंगस्टर ने परने की मदद से पंखे से लटककर जेल में आत्महत्या की कोशिश की। सिपाही सुखचैन सिंह के शोर मचाने पर मौके पर सहायक सुपरिंटेंडेंट ने पहुंचकर उसे बचा लिया। गैंगस्टर नीटा हत्या की कोशिश, डकैती, लड़ाई झगड़े के मुकदमे समेत 14 विभिन्न मुकदमों में नाभा की नई जिला जेल में बंद है।