लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Thumb of man cut in Patran of Patiala

Patiala: लड़ाई में विरोधी गुट का साथ देने पर किया हमला, किरपान से काटा युवक का अंगूठा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 04:19 PM IST
सार

गुरविंदर गिर के पिता करमा गिर ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ युवकों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपियों के विरोधी गुट के एक युवक के साथ उनका लड़का गुरविंदर भी था। हालांकि बाद में दोनों गुटों के बीच समझौता हो गया था।

Thumb of man cut in Patran of Patiala
क्राइम

विस्तार

पटियाला के थाना पातड़ां के अधीन पड़ते गांव खानेवाल के बस स्टैंड के नजदीक बिना नंबर वाली वरना कार सवारों ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसका अंगूठा काट दिया।



बाद में आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में पीड़ित के बयान पर तीन युवकों को नामजद करने के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


यह भी पढ़ें : Amritpal: पंजाबियों के लिए खालिस्तान मांगने वाला खुद जाना चाहता था कनाडा, सामने आई एक और हकीकत

पुलिस के मुताबिक गुरविंदर गिर (25) निवासी गांव कलरभैणी अपने दोस्त सनी सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव खानेवाल के बस स्टैंड के पास से जा रहा था। इसी बीच बिना नंबर वाली वरना कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल के आगे कार को लगाकर उन्हें रोक लिया। इसी बीच तेजधार हथियारों से लैस आरोपी अमनदीप सिंह निवासी गांव कलरभैणी, प्रेम सिंह निवासी दियोगढ़, अंग्रेज सिंह निवासी हरियाऊ खुर्द और तीन अज्ञात कार से उतरे और इन्होंने गुरविंदर गिर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गुरविंदर गिर के साथ मारपीट के बाद किरपान से उसके दाएं हाथ का अंगूठा काट दिया और फिर उसे जान से मारने का धमकियां देते मौके से फरार हो गए। बुरी तरह से घायल गुरविंदर गिर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

गुरविंदर गिर के पिता करमा गिर ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ युवकों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपियों के विरोधी गुट के एक युवक के साथ उनका लड़का गुरविंदर भी था। हालांकि बाद में दोनों गुटों के बीच समझौता हो गया था। बावजूद इसके आरोपियों ने उनके लड़के का पीछा करके जानलेवा हमला करते हुए उसका अंगूठा काट दिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई जगदीश नैन के मुताबिक आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पैसों के लेनदेन को लेकर घेर कर की मारपीट, गाड़ी की तोड़-फोड़ की
पातड़ां में पैसों के लेन देन को लेकर एक व्यक्ति को घेर कर मारपीट करने व उसकी गाड़ी की तोड़-फोड़ की गई। पुलिस ने पीडित के बयान पर तीन को नामजद करने के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
विज्ञापन

गुरजीत सिंह निवासी गांव सेलवाला की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसका धर्मप्रीत सिंह निवासी डेरा दुताल के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चलता है। इसी बीच आरोपी ने उसे पैसे देने के लिए पातड़ां के बस स्टैंड पर बुलाया। जब वह अपनी गाड़ी में वहां पहुंचा, तो धर्मप्रीत सिंह ने अपने साथियों बलजीत सिंह निवासी डेरा शुतराणा, खुशी कालेका निवासी दुगाल खुर्द व तीन अज्ञात के साथ मिलकर उसे घेर लिया व मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं और उसकी गाड़ी की भी तोड़-फोड़ की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed