लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Search operation in three jails after interview Lawrence, 32 mobile phones recovered

Punjab: लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद तीन जेलों में सर्च ऑपरेशन, 32 मोबाइल फोन बरामद

अमर उजाला ब्यूरो/संवाद, पटियाला/फिरोजपुर/फरीदकोट (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 19 Mar 2023 02:05 AM IST
सार

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में सर्च के दौरान यहां से कुल 18 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, नौ हेडफोन व 10 चार्जर के अलावा डाटा केबल, हीटर स्प्रिंग, बीड़ी के बंडल, जर्दे की पुड़ियां व अन्य सामान बरामद किया गया।

Search operation in three jails after interview Lawrence, 32 mobile phones recovered
mobile in jail - फोटो : Social Media

विस्तार

पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के बाद पुलिस ने जेलों में मोबाइल को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को पटियाला, फिरोजपुर और फरीदकोट की जेलों में पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया और 32 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा बड़ी संख्या में चार्जर व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।



पटियाला सेंट्रल जेल में तीन मोबाइल, बैटरी व सिमकार्ड बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने दो हवालातियों को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कर किया है। पटियाला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट हरबंस लाल के मुताबिक गांव दुलदी के रहने वाले हवालाती गुरतेज सिंह की तलाशी पर एक मोबाइल समेत बैटरी व सिमकार्ड बरामद हुआ।


इसी तरह गांव सफेड़ा के हवालाती गगनदीप सिंह के पास से भी एक मोबाइल, बैटरी व सिम बरामद हुई। इसके बाद बैरक नंबर 6/4 के बाहर गेट के नजदीक से एक मोबाइल समेत बैटरी व बिना सिम कार्ड के बरामद किया गया। यहां पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु बंद हैं।

फिरोजपुर में भी दो हवालातियों को मोबाइल संग काबू किया गया। तलाशी के दौरान बैरकों से 11 मोबाइल बरामद हुए हैं। नौ मोबाइल किन बंदियों के हैं, इसके बारे में सुराग नहीं लगा है। थाना सिटी पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुखजिंदर सिंह की शिकायत पर दो बंदियों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है।

बैरक नंबर-11 की तलाशी लेने पर हवालाती कर्ण से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुआ। जेल मुलाजिमों ने बैरकों के अंदर ऊपर बने खंभों से तीन मोबाइल बरामद किए। एनएसजेडी मशीन के जरिये विभिन्न बैरकों से छह मोबाइल बरामद किए हैं। कर्ण व रमेश समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में सर्च के दौरान यहां से कुल 18 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, नौ हेडफोन व 10 चार्जर के अलावा डाटा केबल, हीटर स्प्रिंग, बीड़ी के बंडल, जर्दे की पुड़ियां व अन्य सामान बरामद किया गया। इस मामले में दो हवालातियों समेत अज्ञात के खिलाफ थाना कोतवाली में जेल एक्ट के तहत दो केस दर्ज करवाए है।
विज्ञापन

जेल के सहायक अधीक्षक संदीप सिंह के अनुसार हवालाती लवप्रीत सिंह व अमरीक सिंह से 1-1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद हवालातियों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed