लापता अधेड़ की लाश भाखड़ा से मिली
पटियाला। थाना भादसों के अधीन पड़ते गांव हला से लापता लखवीर सिंह (50) की लाश शुक्रवार को खन्नौरी के पास भाखड़ा नहर से बरामद हो गई। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।
मृतक लखवीर सिंह के लड़के कर्मजीत सिंह ने बताया कि उसका पिता मेलों में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। बीती 31 जनवरी को वह लुधियाना से सामान खरीदने के लिए गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। तलाशने पर क कुछ पता न लगाने उसने पुलिस के पास लखवीर सिंह की गुमशुदगी दर्ज। पुलिस ने गोताखोरों को लखवीर सिंह की फोटो भेज दी। शुक्रवार को लखवीर सिंह की लाश खन्नौरी के पास भाखड़ा नहर से बरामद हो गई। हवलदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार वालों के मुताबिक लखवीर सिंह की न तो किसी से रंजिश थी और न ही वह किसी बात से मानसिक परेशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत वजह का खुलासा हो सकेगा।