पटियाला। राजिंदरा अस्पताल की कांट्रेक्ट नर्सों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। वीरवार को कांट्रेक्ट नर्सों ने कामकाज छोड़कर पहले अस्पताल परिसर में रैली की। इसके बाद रैली निकालते हुए लीला भवन चौक पहुंचीं। जहां पर जाम लगाकर सरकार का पुतला फूंका गया। उनके साथ कांट्रेक्ट वाले दर्जा चार मुलाजिम भी थे। इस मौके पर सरकार से वादे के मुताबिक तीन साल की सेवा पूरी कर चुके कांट्रेक्ट कर्मियों को पक्का करने और पिछले कई महीनों से रुकी सैलरी जल्द रिलीज करने की मांग की गई। मांगें पूरी न होने पर मरणव्रत पर बैठने और जगह-जगह चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई।
नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरमैन संदीप कौर ने बताया कि राजिंदरा अस्पताल में इस समय 443 नर्सें कांट्रेक्ट पर काम कर रही हैं। पंजाब सरकार ने ठेके पर रखते समय वादा किया था कि तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें पक्का कर दिया जाए। लेकिन अभी तक किसी को पक्का नहीं किया गया है। इसी तरह का हाल ठेके पर रखे दर्जा चार मुलाजिमों का भी है। ऊपर से ठेका कर्मचारियों को पिछले चार महीने से सैलरी भी नहीं मिल रही है। जिसके विरोध में नर्सों और क्लास फोर इंप्लाइज ने कामकाज छोड़कर सुबह अस्पताल परिसर में रैली की। इसके बाद अस्पताल से रैली निकालते हुए विभिन्न बाजारों से होते हुए लीला भवन चौक पहुंचे। जहां रोड जाम करके सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस मौके पर कांट्रेक्ट कर्मियों को पक्का करने और रुकी सैलरियां रिलीज करने की मांग की। इस मौके पर एसोसिएशन के ओहदेदारों में कर्मजीत कौर औलख, सतिंदर पाल सिंह, अमनदीप कौर आदि मौजूद रहे।
पटियाला। राजिंदरा अस्पताल की कांट्रेक्ट नर्सों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। वीरवार को कांट्रेक्ट नर्सों ने कामकाज छोड़कर पहले अस्पताल परिसर में रैली की। इसके बाद रैली निकालते हुए लीला भवन चौक पहुंचीं। जहां पर जाम लगाकर सरकार का पुतला फूंका गया। उनके साथ कांट्रेक्ट वाले दर्जा चार मुलाजिम भी थे। इस मौके पर सरकार से वादे के मुताबिक तीन साल की सेवा पूरी कर चुके कांट्रेक्ट कर्मियों को पक्का करने और पिछले कई महीनों से रुकी सैलरी जल्द रिलीज करने की मांग की गई। मांगें पूरी न होने पर मरणव्रत पर बैठने और जगह-जगह चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई।
नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरमैन संदीप कौर ने बताया कि राजिंदरा अस्पताल में इस समय 443 नर्सें कांट्रेक्ट पर काम कर रही हैं। पंजाब सरकार ने ठेके पर रखते समय वादा किया था कि तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें पक्का कर दिया जाए। लेकिन अभी तक किसी को पक्का नहीं किया गया है। इसी तरह का हाल ठेके पर रखे दर्जा चार मुलाजिमों का भी है। ऊपर से ठेका कर्मचारियों को पिछले चार महीने से सैलरी भी नहीं मिल रही है। जिसके विरोध में नर्सों और क्लास फोर इंप्लाइज ने कामकाज छोड़कर सुबह अस्पताल परिसर में रैली की। इसके बाद अस्पताल से रैली निकालते हुए विभिन्न बाजारों से होते हुए लीला भवन चौक पहुंचे। जहां रोड जाम करके सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस मौके पर कांट्रेक्ट कर्मियों को पक्का करने और रुकी सैलरियां रिलीज करने की मांग की। इस मौके पर एसोसिएशन के ओहदेदारों में कर्मजीत कौर औलख, सतिंदर पाल सिंह, अमनदीप कौर आदि मौजूद रहे।