पटियाला। भादसों रोड पर शुक्रवार दोपहर को एक प्राइवेट बस ने पीछे से स्कूटर में टक्कर मार दी। इससे स्कूटर सवार एक नौजवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को तुरंत राजेंद्रा अस्पताल दाखिल कराया गया। त्रिपड़ी थाना पुलिस ने प्राइवेट बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गांव अबलोवाल का रहने वाला रविंदर सिंह उर्फ रोमी (14) दसवीं का छात्र है, गांव के ही मनप्रीत (22) के साथ स्कूटर पर जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे भादसों रोड पर उनके स्कूटर को पीछे से एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इससे रविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि मनप्रीत घायल हो गया। वारदात के बाद बस चालक फरार हो गया।