पटियाला। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की कार्यकारिणी की ओर से प्रस्ताव पास करके केंद्र व पंजाब सरकार को भेजकर ओक क्रीक में गोलीबारी में मारे गए सतवंत सिंह कालेका को बहादुरी पुरस्कार (मरणोपरांत) देने की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विदेशों में सिखों की पहचान के मसले को गंभीरता से हल कराया जाए। वह वीरवार को गुरुद्वारा सिंह सभा माल रोड में ओक क्रीक गुरुद्वारा साहिब में पांच अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना के दौरान मारे गए सतवंत सिंह कालेका के लिए कालेका और रखडा परिवार की ओर से कराई अंतिम अरदास के मौके पर कालेका को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए पहुंचे थे।
इस मौके पर मेंबर लोक सभा परमजीत कौर गुलशन, वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, लोक निर्माण मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों, संसदीय सचिव मनतार सिंह बराड़, एनके शर्मा और प्रकाश चंद गर्ग आदि ने भी श्रद्धांजलि भेंट की।
पटियाला। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की कार्यकारिणी की ओर से प्रस्ताव पास करके केंद्र व पंजाब सरकार को भेजकर ओक क्रीक में गोलीबारी में मारे गए सतवंत सिंह कालेका को बहादुरी पुरस्कार (मरणोपरांत) देने की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विदेशों में सिखों की पहचान के मसले को गंभीरता से हल कराया जाए। वह वीरवार को गुरुद्वारा सिंह सभा माल रोड में ओक क्रीक गुरुद्वारा साहिब में पांच अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना के दौरान मारे गए सतवंत सिंह कालेका के लिए कालेका और रखडा परिवार की ओर से कराई अंतिम अरदास के मौके पर कालेका को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए पहुंचे थे।
इस मौके पर मेंबर लोक सभा परमजीत कौर गुलशन, वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, लोक निर्माण मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों, संसदीय सचिव मनतार सिंह बराड़, एनके शर्मा और प्रकाश चंद गर्ग आदि ने भी श्रद्धांजलि भेंट की।