राजपुरा। दुकान पर काम करने वाला एक नौकर एक लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गया, जिस पर मालिक ने मामले की शिकायत सिटी पुलिस को दर्ज कराई है।
गांव नीलपुर के पास एक दुकान के मालिक अमरिंद्र सिंह शहर से बाहर गए हुए थे। दुकान पर काम करने वाला निशान सिंह राजपुरा सरहिंद रोड स्थित एक व्यक्ति से तीस हजार रुपये नगदी के अलावा 70 हजार रुपये का चैक लेकर आया था, जिसने बैंक से पैसे निकलवाकर दुकान पर काम करने वाले गांव जनसूआ निवासी मिंटू को थमा दिए ताकि दुकान में रखे जाएं। इस बीच अमरिंद्र सिंह ने किसी व्यक्ति को एक लाख रुपये की रकम देनी थी और फोन पर अमरिंद्र सिंह ने कहा दुकान से एक लाख रुपये की रकम ले ली जाए। इसके बाद जब व्यक्ति अमरिंद्र सिंह की दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान पर कोई व्यक्ति मौजूद नही है। इतना सुनने के बाद अमरिंद्र सिंह दुकान पर आया और मिंटू और रकम दुकान पर नहीं मिले। इसके बारे में सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
राजपुरा। दुकान पर काम करने वाला एक नौकर एक लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गया, जिस पर मालिक ने मामले की शिकायत सिटी पुलिस को दर्ज कराई है।
गांव नीलपुर के पास एक दुकान के मालिक अमरिंद्र सिंह शहर से बाहर गए हुए थे। दुकान पर काम करने वाला निशान सिंह राजपुरा सरहिंद रोड स्थित एक व्यक्ति से तीस हजार रुपये नगदी के अलावा 70 हजार रुपये का चैक लेकर आया था, जिसने बैंक से पैसे निकलवाकर दुकान पर काम करने वाले गांव जनसूआ निवासी मिंटू को थमा दिए ताकि दुकान में रखे जाएं। इस बीच अमरिंद्र सिंह ने किसी व्यक्ति को एक लाख रुपये की रकम देनी थी और फोन पर अमरिंद्र सिंह ने कहा दुकान से एक लाख रुपये की रकम ले ली जाए। इसके बाद जब व्यक्ति अमरिंद्र सिंह की दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान पर कोई व्यक्ति मौजूद नही है। इतना सुनने के बाद अमरिंद्र सिंह दुकान पर आया और मिंटू और रकम दुकान पर नहीं मिले। इसके बारे में सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।