पटियाला। भारतीय फौज, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस में भरती होने के चाहवान उम्मीदवारों को सिखलाई देने के लिए जिला सैनिक भलाई दफ्तर में 19 जुलाई से प्रि-रिक्रूटमेंट सिखलाई कोर्स शुरू किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला सैनिक भलाई अफसर कर्नल (रि) सरबजीत सिंह संघा ने बताया कि 45 दिनों के इस कोर्स में दाखिला लेने के चाहवान उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि कद 170 सेंटीमीटर, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर और वजन 50 किलो होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास या बाहरवीं पास होना चाहिए। वहीं एससी उम्मीदवारों के लिए केवल पास होना ही जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कोर्स में हर जिले का युवा शामिल हो सकता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी पढ़ाई के सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक (पूर्व फौजियों के लिए) और एससी उम्मीदवार अपनी जाति का सर्टिफिकेट लेकर जिला सैनिक भलाई दफ्तर में रजिस्टेशन कराने के लिए संपर्क करे। कोर्स के दौरान पूर्व सैनिकों के बच्चों और एससी उम्मीदवारों के लिए खाना और रहने का फ्री में प्रबंध किया जाएगा, जबकि सामान्य और दूर से आने वाले उम्मीदवारों के लिए सिर्फ रिहायश का प्रबंध मुफ्त होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0175-2361188 और मोबाइल नंबर 98552-70248 पर संपर्क कर सकते हैं।
पटियाला। भारतीय फौज, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस में भरती होने के चाहवान उम्मीदवारों को सिखलाई देने के लिए जिला सैनिक भलाई दफ्तर में 19 जुलाई से प्रि-रिक्रूटमेंट सिखलाई कोर्स शुरू किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला सैनिक भलाई अफसर कर्नल (रि) सरबजीत सिंह संघा ने बताया कि 45 दिनों के इस कोर्स में दाखिला लेने के चाहवान उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि कद 170 सेंटीमीटर, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर और वजन 50 किलो होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास या बाहरवीं पास होना चाहिए। वहीं एससी उम्मीदवारों के लिए केवल पास होना ही जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कोर्स में हर जिले का युवा शामिल हो सकता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी पढ़ाई के सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक (पूर्व फौजियों के लिए) और एससी उम्मीदवार अपनी जाति का सर्टिफिकेट लेकर जिला सैनिक भलाई दफ्तर में रजिस्टेशन कराने के लिए संपर्क करे। कोर्स के दौरान पूर्व सैनिकों के बच्चों और एससी उम्मीदवारों के लिए खाना और रहने का फ्री में प्रबंध किया जाएगा, जबकि सामान्य और दूर से आने वाले उम्मीदवारों के लिए सिर्फ रिहायश का प्रबंध मुफ्त होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0175-2361188 और मोबाइल नंबर 98552-70248 पर संपर्क कर सकते हैं।