पटियाला। दो कांग्रेसी उम्मीदवारों के अकालियों के हक में बैठने के बाद पार्टी में मची उथल-पुथल को शांत करने के लिए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने रविवार को
पार्टी उम्मीदवारों की शिकायतें सुनीं। इस मौके पर ज्यादातर उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस की ओर से डराया-धमकाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह का होम टाउन होने के चलते पटियाला नगर निगम चुनाव कांग्रेस की शान का सवाल बन गया है। ऐसे में पार्टी के दो उम्मीदवारों के अकालियों के हक में बैठने से कांग्रेसी सदमे में हैं। इन दिनों कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है। इसी के चलते अपने आवास मोती महल में आयोजित एक विशेष बैठक में परनीत ने कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान ज्यादातर उम्मीदवारों ने उन्हें पुलिस की ओर से डराने-धमकाने के आरोप लगाए। कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना था कि उन्हें इसलिए डराया-धमकाया जा रहा है ताकि वे अकालियों के हक में बैठ जाएं। पटियाला नगर निगम के इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री चौधरी जगजीत सिंह ने बताया कि परनीत कौर ने इन शिकायतों का कड़ा नोटिस लिया है। बैठक में फैसला लिया गया है कि जल्द ही जिला चुनाव कमेटी की बैठक बुलाकर इस मामले में रणनीति तैयार की जाएगी। जिससे पटियाला नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की जा सके।
बैठक में पटियाला नगर निगम के इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री चौधरी जगजीत सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन केके शर्मा, पटियाला देहाती हलके के विधायक ब्रहम मोहिंदरा आदि मौजूद रहे।