जालंधर। स्थानीय जालंधर की करतारपुर पुलिस द्वारा सिंथेटिक ड्रग तस्करी के नेटवर्क में सरगना राजा कंदोला की तलाश में पुलिस टीमें काठमांडू तक जा पहुंची हैं। पंजाब पुलिस को ऐसी सूचनाएं थी कि राजा कंदोला काठमांडू के जरिए विदेश भागने की फिराक में है, जिसके बाद होशियारपुर पुलिस की एक टीम काठमांडू पहुंच गई। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अंग्रेज सिंह की टीम दिल्ली में राजा कंदोला की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है। वहीं एक टीम चंडीगढ़ मोहल्ला और यूपी में बैठी हुई है।
गौरतलब है कि जालंधर देहात की पुलिस ने गढ़शंकर में सुखविंदर लड्डू की कोठी में दबिश देकर वहां से अमनदीप चीमा, हरजिंदर जिंदू, सुखविंदर लड्डू, हरकंवलजीत रूपा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सरगना राजा कंदोला सहित तीन साथी भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस को वहां से करीब 200 करोड़ रुपये की 34 किलो 200 ग्राम मैथाफेटामाइन ड्रग बरामद हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि राजा कंदोला इस धंधे की हर परत को गहराई से जानता है और उसके संपर्क नशे की अंतरराष्ट्रीय मंडी में है। राजा कंदोला यूके का सिटीजन है और हर तीन-चार माह बाद उसका आना जाना रहता है। सूत्र बताते हैं कि राजा कंदोला पुलिस से बच तो निकला, लेकिन वह अभी देश में ही कहीं छिपा हुआ है। पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा है, जिससे पता चला है कि राजा कंदोला अभी किसी फ्लाइट से विदेश नहीं गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजा कंदोला अवैध रूप से काठमांडू से फ्लाइट लेकर विदेश भाग सकता है, इसलिए पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई है। राजा कंदोला ही एक ऐसा शख्स है, जिसके पास देश के नामी तस्करों और रेव पार्टियों के बारे में पूरी सूचना है। एसपी डी राजिंदर सिंह का कहना है कि अभी पुलिस राजा कंदोला की तलाश में लगी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई राज सामने आ जाएंगे।