बेरोजगार सेहत वर्करों ने निकाला रोष मार्च
नौकरी की मांग को लेकर सेहत मंत्री के आवास की तरफ बढ़े
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सीएम हाउस की घेराबंदी की
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। बेरोजगार सेहत वर्करों ने नौकरी देने की मांग को लेकर रविवार को प्रदेश प्रधान सुखविंदर सिंह ढिलवां की अगुवाई में सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के आवास स्थान की तरफ रोष मार्च किया। इसे देखते हुए पुलिस ने सीएम हाउस की घेराबंदी कर दी, क्योंकि ब्रह्म मोहिंदरा का आवास स्थान व सीएम हाउस आमने-सामने है। सेहत वर्करों के धरने में आम आदमी पार्टी के बागी सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि वह इस मसले को सीएम और सेहत मंत्री के सामने उठाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश प्रधान ढिलवां ने कहा कि दिसंबर 2016 में सेहत विभाग ने सेहत वर्करों की भरती करने के लिए 1263 पदों का विज्ञापन जारी किया था। इस संबंधी लिखित परीक्षा भी हो चुकी है, जिसमें 1723 उम्मीदवारों ने पेपर पास कर लिया था। विज्ञापित पदों के अलावा 460 उम्मीदवारों के पेपर पास करने के मद्देनजर 30 अप्रैल 2017 को सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने बेरोजगार सेहत वर्करों के साथ बारादरी बाग में मीटिंग करके पदों में वृद्धि करने का वादा किया था। अब वह अपने वादे से मुकर गए हैं। 29 जुलाई 2018 को जब बेरोजगार सेहत वर्करों ने सेहत मंत्री की कोठी की तरफ मार्च किया था, तो मंत्री ने मीटिंग बुलाकर भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेकर पदों में जरूरी वृद्धि करके सभी को रोजगार दे दिया जाएगा। बावजूद इसके आज तक इस संबंधी कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे रोष में आकर रविवार को बेरोजगार सेहत वर्करों ने बारादरी बाग में इकट्ठे होकर पहले मीटिंग की और फिर सेहत मंत्री के आवास की तरफ रोष मार्च शुरू किया। रास्ते में कई जगह पर पुलिस द्वारा बैरीकेट लगाकर वर्करों को रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब के चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को उचित सेवाएं नहीं मिल रही है। ऐसे में बेरोजगार सेहत वर्करों की भरती कर ली जानी चाहिए। मांगों को पूरा न करनेे पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर गुरजंट सिंह, हरप्रीत मान, चरनजीत सिंह, रविंदर सिंह, मलकीत सिंह और प्रिंस आदि मौजूद रहे।