पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में जिला पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल, बैटरी और चार्जर बरामद किए गए। नाभा थाना कोतवाली पुलिस ने 21 कैदियों और हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल नाभा के सुपरिंटेंडेंट रमनदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस व जेल प्रशासन की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर चक्की नंबर छह और छह-ए के अंदर चेकिंग की गई।
इस दौरान चक्कियों के नजदीक दबे आठ स्मार्ट मोबाइल, चार अन्य मोबाइल, तीन डोंगल, दो मोबाइल बैटरी, सात ईयर फोन और 14 मोबाइल चार्जर बरामद किए गए। पुलिस ने हवालाती रमनदीप सिंह, कैदी बलवीर सिंह, हवालाती मान सिंह, हवालाती जसप्रीत सिंह, हवालाती हरबरिंदर सिंह, कैदी गुरसेवक सिंह, कैदी लखवीर सिंह, कैदी अरविंदर सिंह, कैदी सुरजीत सिंह, कैदी रणजीत सिंह, सतविंदरजीत सिंह, हवालाती रणदीप सिंह, हवालाती परमिंदर सिंह, हवालाती जरनैल सिंह, हवालाती सतनाम सिंह, हवालाती गुरप्रीत सिंह, हवालाती अशोक कुमार, हवालाती गुरप्रीत सिंह, हवालाती सुल्तान सिंह, हवालाती मनिंदर सिंह उर्फ जुंमा, हवालाती गुरदेव सिंह के खिलाफ केस दर्जकर लिया है।
नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में जिला पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल, बैटरी और चार्जर बरामद किए गए। नाभा थाना कोतवाली पुलिस ने 21 कैदियों और हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल नाभा के सुपरिंटेंडेंट रमनदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस व जेल प्रशासन की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर चक्की नंबर छह और छह-ए के अंदर चेकिंग की गई।
इस दौरान चक्कियों के नजदीक दबे आठ स्मार्ट मोबाइल, चार अन्य मोबाइल, तीन डोंगल, दो मोबाइल बैटरी, सात ईयर फोन और 14 मोबाइल चार्जर बरामद किए गए। पुलिस ने हवालाती रमनदीप सिंह, कैदी बलवीर सिंह, हवालाती मान सिंह, हवालाती जसप्रीत सिंह, हवालाती हरबरिंदर सिंह, कैदी गुरसेवक सिंह, कैदी लखवीर सिंह, कैदी अरविंदर सिंह, कैदी सुरजीत सिंह, कैदी रणजीत सिंह, सतविंदरजीत सिंह, हवालाती रणदीप सिंह, हवालाती परमिंदर सिंह, हवालाती जरनैल सिंह, हवालाती सतनाम सिंह, हवालाती गुरप्रीत सिंह, हवालाती अशोक कुमार, हवालाती गुरप्रीत सिंह, हवालाती सुल्तान सिंह, हवालाती मनिंदर सिंह उर्फ जुंमा, हवालाती गुरदेव सिंह के खिलाफ केस दर्जकर लिया है।