पटियाला। अपनी मांगों को लेकर डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन ने बुधवार को डीसी दफ्तर के आगे धरना दिया व नारेबाजी की। इस मौके पर कच्चे व ठेका मुलाजिमों को चुनाव ड्यूटियों से छूट देने की मांग की। साथ ही अंगहीनों व महिलाओं की इलेक्शन ड्यूटियां काटने की भी मांग रखी। इस संबंधी एडीसी जनरल और जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) को मांग पत्र भी सौंपे गए।
इस मौके पर फेडरेशन के जिला प्रधान परवीन शर्मा, जिला सचिव गुरजीत घग्गा, वित्त सचिव हरविंदर रखडा आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी गिनती में कच्चे, ठेका आधारित और सोसाइटियों अधीन मुलाजिम काम कर रहे हैं। जिन्हें किसी तरह की ग्रेच्युटी और मेडिकल क्लेम देने की सुविधा नहीं है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी दौरान किसी भी संभावित दुर्घटना होने संबंधी सहायता राशि देने का पहले से प्रबंध किया जाए। ऐसा न होने की सूरत में इन संबंधित मुलाजिमों की चुनाव ड्यूटियां तुरंत हटाई जाएं। बूथ लेवल अफसरों, ड्यूटी वाले मुलाजिमों की जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों में लगाई ड्यूटियां काटने संबंधी कार्रवाई की जाए।
साथ ही मांग की कि चुनावों में मुलाजिमों की दूर के स्थानों पर लगाई ड्यूटियां का हल निकाला जाए। कपल केस, गोदी वाले छोटे बच्चों और गर्भवती महिला मुलाजिमों को चुनाव ड्यूटी से छूट दी जाए। साथ ही मांग की कि बीमारी से पीडित और अंगहीन मुलाजिमों को ड्यूटी से छूट दी जाए। चुनाव सामग्री जमा कराने के बाद ड्यूटी स्टाफ को छोडने के प्रबंध किए जाएं। साथ ही चुनावों वाले दिन से अगले दिन की ड्यूटी स्टाफ केलिए तनख्वाह सहित छुट्टी घोषित की जाए।