पठानकोट। रमा चोपड़ा कॉलेज की छात्रा जगदीप माला का एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न लगने पर युवती के पिता तरसेम लाल ने गांधी चौक में आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी बेटी घर से कॉलेज को आई लेकिन घर वापस नहीं पहुंची। उन्होंने इसकी शिकायत थाना शाहपुरकंडी में करवाई। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी का कोई सुराग नही लगा। उसने बताया कि वह बार-बार पुलिस थानों के चक्कर काट कर परेशान हो चुका है, जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे थाने ले आई। थाना डिवीजन नंबर 1 के एसएचओ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि तरसेम लाल को कुछ समय थाने में रख कर छोड़ दिया जाएगा।