गुरदासपुर। मोहल्ला इस्लामाबाद में शुक्रवार दोपहर एक युवक को उसके घर से उठाने के प्रयास में चली गोली की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। सफारी गाड़ी में आए चार लोगों ने जिस युवक को अगवा किए जाने का प्रयास किया उसकी मां के शोर मचाने पर मोहल्ला वासियों ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन अन्य मौके पर ही काले रंग की गाड़ी छोड़ फरार हो गए। थाना सिटी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और इरादा कत्ल का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला इस्लामाबाद में चानण प्रकाश श्मशान घाट के सामने स्थित दशमेश शटरिंग स्टोर चलाने वाले जतिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा टहल के पास रहने वाले रणजीत सिंह काहलों नामक व्यक्ति के घर में शटरिंग का काम किया था, जिसका 800 रुपये बकाया था। आरोप है कि भुगतान के लिए जतिंदर ने जब फोन किया तो उसे देख लेने की धमकी दी। यह भी आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे जतिंदर अपने घर में बैठा था कि रणजीत सिंह काहलों, उसका भाई हरविंदर सिंह काहलों और दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने उस पर रिवाल्वर तानते हुए उसे अपने साथ चलने को कहा। मजबूरन वह उनके साथ चल पड़ा। इस दौरान उसके शटरिंग स्टोर पर काम करने वाले मजदूरों ने घटना संबंधी जानकारी उसकी मां कुलदीप कौर को दी। मां हमलावरों के पीछे शोर मचाते हुए भागी। आरोप है कि हमलावर काले रंग की टाटा सफारी कार में जतिंदर को जबरन बिठाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग भी की गई। गोली की आवाज सुन वहां मौजूद मोहल्ला वासी एकत्रित हो गए और आरोपियों को घेर लिया। भीड़ देखकर हमलावर फरार होने लगे तो भीड़ ने एक आरोपी को तो दबोच लिया, लेकिन रणजीत सिंह और उसका भाई हरविंदर सिंह फरार होने में सफल रहे। एसएचओ सिटी गुरदीप सिंह से ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया है। अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
गुरदासपुर। मोहल्ला इस्लामाबाद में शुक्रवार दोपहर एक युवक को उसके घर से उठाने के प्रयास में चली गोली की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। सफारी गाड़ी में आए चार लोगों ने जिस युवक को अगवा किए जाने का प्रयास किया उसकी मां के शोर मचाने पर मोहल्ला वासियों ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन अन्य मौके पर ही काले रंग की गाड़ी छोड़ फरार हो गए। थाना सिटी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और इरादा कत्ल का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला इस्लामाबाद में चानण प्रकाश श्मशान घाट के सामने स्थित दशमेश शटरिंग स्टोर चलाने वाले जतिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा टहल के पास रहने वाले रणजीत सिंह काहलों नामक व्यक्ति के घर में शटरिंग का काम किया था, जिसका 800 रुपये बकाया था। आरोप है कि भुगतान के लिए जतिंदर ने जब फोन किया तो उसे देख लेने की धमकी दी। यह भी आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे जतिंदर अपने घर में बैठा था कि रणजीत सिंह काहलों, उसका भाई हरविंदर सिंह काहलों और दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने उस पर रिवाल्वर तानते हुए उसे अपने साथ चलने को कहा। मजबूरन वह उनके साथ चल पड़ा। इस दौरान उसके शटरिंग स्टोर पर काम करने वाले मजदूरों ने घटना संबंधी जानकारी उसकी मां कुलदीप कौर को दी। मां हमलावरों के पीछे शोर मचाते हुए भागी। आरोप है कि हमलावर काले रंग की टाटा सफारी कार में जतिंदर को जबरन बिठाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग भी की गई। गोली की आवाज सुन वहां मौजूद मोहल्ला वासी एकत्रित हो गए और आरोपियों को घेर लिया। भीड़ देखकर हमलावर फरार होने लगे तो भीड़ ने एक आरोपी को तो दबोच लिया, लेकिन रणजीत सिंह और उसका भाई हरविंदर सिंह फरार होने में सफल रहे। एसएचओ सिटी गुरदीप सिंह से ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया है। अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।