बटाला। अमरनाथ की यात्रा को जा रहे संगठन के कार्यकर्ताओं को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गिरफ्तार किए जाने से भड़के बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने रविवार को रोष । इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर नाएब तहसीलदार को अजीत सिंह बटाला को उनके कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष विहिप हरिकृष्ण और बजरंग दल के जिला प्रभारी अभिवन मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार को बजरंग दल के देशव्यापी आह्वान पर जम्मू कश्मीर सरकार की भेदभाव पूर्ण व विभेदकारी नीतियों के खिलाफ विरोध जताने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जम्मू जा रहे थे तो प्रदेश सरकार के इशारे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे जत्थे को पंजाब-जम्मू सीमा पर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर लोकतांत्रिक व शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि बाबा अमरनाथ की यात्रा की अवधि को पूरे 60 दिन किया जाए और उनके कार्यकर्ताओं को झूठे केस डाले बिना रिहा किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले अमर नाथ यात्रा कर अविध 60 दिन थी मगर अब सिर्फ 39 दिनों की कर दी गई है। इस अवसर पर अशोक बब्बर , सन्नी गुप्ता , सुशील कुमार ,संजीव शर्मा सहित अन्य बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।