{"_id":"24646","slug":"Pathankot-24646-100","type":"story","status":"publish","title_hn":"वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया
Pathankot
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
बटाला। पंजाबी साहित्य मंच की ओर से वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तलविंदर सिंह जनरल सचिव ,केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब , डा. अनूप सिंह सह प्रधान पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना , सुखदेव सिंह प्रेमी केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब और नेशनल अवार्ड प्राप्त सिमरत सुमैरा सचिव केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब को सम्मानित किया गया। इस समारोह में वरिष्ठ शायर और बाल रोग विशेषज्ञ डा. रविंदर सिंह और पूर्व कमिश्नर पीसी प्यासा इस समारोह में विशेष मेहमान के रूप में शामिल रहे। साहित्यकार देविंदर दीदार , जसवंत हांस ,और संधू बटालवी ने समारोह का संचालन किया।
बटाला। पंजाबी साहित्य मंच की ओर से वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तलविंदर सिंह जनरल सचिव ,केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब , डा. अनूप सिंह सह प्रधान पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना , सुखदेव सिंह प्रेमी केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब और नेशनल अवार्ड प्राप्त सिमरत सुमैरा सचिव केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा पंजाब को सम्मानित किया गया। इस समारोह में वरिष्ठ शायर और बाल रोग विशेषज्ञ डा. रविंदर सिंह और पूर्व कमिश्नर पीसी प्यासा इस समारोह में विशेष मेहमान के रूप में शामिल रहे। साहित्यकार देविंदर दीदार , जसवंत हांस ,और संधू बटालवी ने समारोह का संचालन किया।