पठानकोट । थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को जुआ खेलते काबू किया है। दोनों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान नीरज कुमार पुत्र राम दयाल जसवीर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह दोनेां निवासी प्रीत नगर के रूप में हुई। एसएचओ सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से शहर में कई जगहों पर जुआ खेलने की सूचनाएं मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज शहर में गश्त अभियान चलाया हुआ था, तभी इन आरोपियों को काबू किया। उन्होंने बताया कि इनसे मौके पर 21 रुपये बरामद हुए। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।