जीरकपुर। शुक्रवार सुबह हिंदू संगठन पटियाला से चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर मांग पत्र देने के लिए एक संगठन निकला। यह संगठन राजपुरा, बनूड़ से होते हुए जब एयरपोर्ट चौक मोहाली पहुंचा तो बड़ी संख्या में एकत्र हुई जीरकपुर और मोहाली पुलिस ने उनको आगे जाने से रोक दिया, जिसके चलते वह रोड पर ही धरना लगाकर बैठ गए। इस कारण रोड पर भारी जाम लग गया। इस पर पुलिस ने एक ही ओर की सड़क चालू करवाई। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
हिंदू संगठन के मुख्य वक्ता रविकांत ने बताया कि वह हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिल कर उन्हें मांग पत्र देना चाहते हैं और चुनाव से पहले किया उनका वादा उन्हें याद दिलवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे हिंदू मंदिर एक्ट बनाने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं किया गया। उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने डीएसपी जीरकपुर अमरोज सिंह को मांग पत्र देकर धरना समाप्त किया।