मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर अपने प्रशंसकों सहित ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में सिंगर करन औजला सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान पुलिस ने करन औजला के पांच ट्रैफिक वॉयलेशन के चालान काटे। इसके हिसाब से उन्हें करीब दस हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही सात अन्य वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस मौके पर जब सिंगर करन औजला डीएसपी गुर इकबाल सिंह के समक्ष पेश हुए तो डीएसपी ने उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसा करके ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। करीब एक घंटे तक वह डीएसपी के कमरे में रुके। इस दौरान डीएसपी ने करन औजला को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। आखिर में उन्हें चालान की कापी पकड़ा दी।
वह अपने भाई और एक रिश्तेदार के साथ पहुंचे थे। जब वह डीएसपी के कमरे से बाहर निकले तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। इस पर उन्होंने कहा कि जो वॉयलेशन हुईं पुलिस ने उनका चालान काट दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिंगर करन औजला कनाडा से वापस लौटे थे। काफी संख्या में प्रशंसक गाड़ियों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। करन की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी। प्रशंसक उनके काफिले में जुड़ते चल गए। सिंगर गाड़ी में खड़ी होकर सेल्फी ले रहे थे। वहीं, उनके समर्थक कारों की खिड़कियों से निकलर पोस्टर दिखा रहे थे। इसके अलावा कुछ रफ्तार व हॉर्न बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। इससे लोगों को काफी परेशानी आ रही थी।
मैंने कौन सा खून किया, चालान हुआ है भर दूंगा
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप विदेश में रहते हैं ऐसे में आप कैसे नियम तोड़ सकते हैं। इस पर करन औजला ने कहा कि उन्होंने कौन सा खून किया है। पुलिस ने चालान किया। वह पैसे भर देंगे। फिर वह पत्रकारों से उलझ गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि क्या वह उनके पैरों में पड़ जाए। इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चले गए और जाते जाते सॉरी फील कर गए।
इस वजह से काटे गए पांच चालान
डीएसपी इकबाल सिंह ने बताया कि करन औजला के काफिले में आठ गाड़ियां थी। उसके कुल पांच चालान किए गए। इसमें डेंजर ड्राइविंग, प्रेशर हॉर्न, लाउड म्यूजिक, लेन कटिंग व विदाउट सील्ट बेल्ट शामिल हैं। वह पीआईएके 97 मर्सिडीज में सवार थे। वहीं डीएसपी ने कहा सिंगर ने खुद माना कि उससे गलती हुई। इस दौरान उसने पुलिस को लिखित दिया है कि भविष्य में ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ेंगे, साथ ही अपने प्रशंसकों को भी हिदायत देंगे कि वह भी नियम से न खेलें।
करन औजला ने हमले को बताया अफवाह
करन औजला से कनाडा स्थित सरी शहर में हुए हमले संबंधी पूछा गया। साथ ही पत्रकारों ने पूछा कि सुखप्रीत बुड्डा पकड़ा गया, तो यह सुनकर वह हैरान रह गए। इसके बाद पत्रकारों ने हमले संबंधी सवाल किया तो इस पर करन औजला का जवाब था कि हमारी गली में लड़ाई हुई थी। उसे सोशल मीडिया में घुमाफिरा कर हमले का रूप दिया गया। उन पर कोई हमला नहीं हुआ है। न ही उनसे किसी ने फिरौती मांगी है।
मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर अपने प्रशंसकों सहित ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में सिंगर करन औजला सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान पुलिस ने करन औजला के पांच ट्रैफिक वॉयलेशन के चालान काटे। इसके हिसाब से उन्हें करीब दस हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही सात अन्य वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस मौके पर जब सिंगर करन औजला डीएसपी गुर इकबाल सिंह के समक्ष पेश हुए तो डीएसपी ने उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसा करके ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। करीब एक घंटे तक वह डीएसपी के कमरे में रुके। इस दौरान डीएसपी ने करन औजला को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। आखिर में उन्हें चालान की कापी पकड़ा दी।
वह अपने भाई और एक रिश्तेदार के साथ पहुंचे थे। जब वह डीएसपी के कमरे से बाहर निकले तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। इस पर उन्होंने कहा कि जो वॉयलेशन हुईं पुलिस ने उनका चालान काट दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिंगर करन औजला कनाडा से वापस लौटे थे। काफी संख्या में प्रशंसक गाड़ियों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। करन की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी। प्रशंसक उनके काफिले में जुड़ते चल गए। सिंगर गाड़ी में खड़ी होकर सेल्फी ले रहे थे। वहीं, उनके समर्थक कारों की खिड़कियों से निकलर पोस्टर दिखा रहे थे। इसके अलावा कुछ रफ्तार व हॉर्न बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। इससे लोगों को काफी परेशानी आ रही थी।
मैंने कौन सा खून किया, चालान हुआ है भर दूंगा
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप विदेश में रहते हैं ऐसे में आप कैसे नियम तोड़ सकते हैं। इस पर करन औजला ने कहा कि उन्होंने कौन सा खून किया है। पुलिस ने चालान किया। वह पैसे भर देंगे। फिर वह पत्रकारों से उलझ गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि क्या वह उनके पैरों में पड़ जाए। इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चले गए और जाते जाते सॉरी फील कर गए।
इस वजह से काटे गए पांच चालान
डीएसपी इकबाल सिंह ने बताया कि करन औजला के काफिले में आठ गाड़ियां थी। उसके कुल पांच चालान किए गए। इसमें डेंजर ड्राइविंग, प्रेशर हॉर्न, लाउड म्यूजिक, लेन कटिंग व विदाउट सील्ट बेल्ट शामिल हैं। वह पीआईएके 97 मर्सिडीज में सवार थे। वहीं डीएसपी ने कहा सिंगर ने खुद माना कि उससे गलती हुई। इस दौरान उसने पुलिस को लिखित दिया है कि भविष्य में ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ेंगे, साथ ही अपने प्रशंसकों को भी हिदायत देंगे कि वह भी नियम से न खेलें।
करन औजला ने हमले को बताया अफवाह
करन औजला से कनाडा स्थित सरी शहर में हुए हमले संबंधी पूछा गया। साथ ही पत्रकारों ने पूछा कि सुखप्रीत बुड्डा पकड़ा गया, तो यह सुनकर वह हैरान रह गए। इसके बाद पत्रकारों ने हमले संबंधी सवाल किया तो इस पर करन औजला का जवाब था कि हमारी गली में लड़ाई हुई थी। उसे सोशल मीडिया में घुमाफिरा कर हमले का रूप दिया गया। उन पर कोई हमला नहीं हुआ है। न ही उनसे किसी ने फिरौती मांगी है।