बाजार में खड़े बात कर रहे दोस्तों के साथ पांच लोगों ने की मारपीट, केस दर्ज
- फोन झपटकर भागती युवती पीड़ितों के हाथ में थमा कर फरार,
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। पुलिस ने बाजार में खड़े चार युवकों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सतिंदर सिंह निवासी गुरु नानक कॉलोनी ढकोली ने बताया कि वह अपने दोस्त नरिंदर निवासी राम दरबार के साथ बलटाना के बाजार में खड़ा था और इसी दौरान उसके दो ओर दोस्त वहां आ गए। हम चारों खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी एक युवती भागती हुई उनकी तरफ आई और उसके पीछे कुछ लोग भाग रहे थे। वह बोले कि युवती मोबाइल फोन छीनकर भाग रही है तो उन्होंने युवती को पकड़ने के लिए कहा। लोगों की आवाज सुनकर उन्होंने युवती को रोक लिया तो युवती मोबाइल फोन उनके हाथ में देकर वहां से भाग गई। इसके बाद एक युवक भागता हुआ वहां आया और बोला कि यह मोबाइल फोन उसका है। इसके थोड़ी देर बाद ही एक कार आकर वहां रुकी और उसमें से पांच युवक उतरे और बिना कुछ बोले उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस कारण उन्हें काफी चोटें लगी हैं। इसके बाद लोगों ने उनको ढकोली के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। यहां उनकी हालत देखकर डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।