{"_id":"63e28b09e6fadb1cb55ccc7e","slug":"interstate-vehicle-theft-gang-busted-in-mohali-six-arrested-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Mohali: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 07 Feb 2023 11:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गिरोह के छह शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। कब्जे से 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जिले में वाहन चोरी के दर्ज करीब 20 मुकदमे हल हो गए हैं। 31 वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। वह 2021 से मोहाली, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कार और मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 35 कार, स्कूटर/मोटरसाइकिल, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकदी बरामद की है। इसके अलावा इस गिरोह को गिरफ्तार करने के साथ मोहाली में वाहन चोरी के करीब 20 मामले सुलझाकर 31 वाहन भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए शातिरों की पहचान इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस, परविंदर सिंह उर्फ पिंदू, राजेश कुमार उर्फ रिंकू तीनों निवासी जलालाबाद, जिला फाजिल्का, पंजाब, सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा वासी तरनतारन, पंजाब, हाल निवासी जीरकपुर, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जीरकपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी खरड़ के रूप में हुई है।
इन्हें पुलिस ने अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर ले लिया है। तफ्तीश में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने जानकारी दी है कि पिछले आठ महीनों में चोरी के 52 मामलों को ट्रेस किया है। उक्त आरोपियों में से तीन पर पहले से मामले दर्ज हैं। वहीं एक आरोपी पर हिमाचल प्रदेश में भी केस दर्ज है।
दिन में रेकी करके रात को चुराते थे कारें
चोर गिरोह के शातिर राजेश को छोड़कर बाकी आरोपी मिलकर दिन में वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद रात में छोटी गाड़ियां चोरी करते थे, क्योंकि ये गाड़ियां आसानी से चाबी के साथ खुल जाती हैं। गिरोह का सरगना इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस चोरी की हुई कारें जिला फाजिल्का के जलालाबाद में स्क्रैप डीलर राजेश कुमार उर्फ रिंकू को बेचता था। कुछ दिन पहले जीरकपुर में हुई कार की चोरी में भी इसी गिरोह का हाथ था।
दो साल से कारें चोरी करके 17 से 20 हजार रुपये में बेचते थे आरोपी
वाहन चोर गिरोह का सरगना इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस 2021 से जीरकपुर में रहकर ट्राइसिटी में कैब चलाता था। उसे कारें और मोटरसाइकिल चुराकर पैसे कमाना आसान लगा। वह अब तक 30 से 35 मारुति और अन्य छोटी गाड़ियां चोरी करके जलालाबाद में स्क्रैप डीलर राजेश कुमार को बेच चुका था। वहीं स्क्रैप डीलर इन गाड़ियों को खरीदकर आगे मंडी गोबिंदगढ़ में बेचता था।
एसएसपी ने लोगों से की अपील
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने लोगों से अपील करते कहा है कि लोग अपने घर पर सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं, ताकि ऐसे चोरों को पकड़ा जा सके। जो इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, वे अधिकतर वहां चोरी करते हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी होने की घटनाएं भी कम हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।