लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Interstate vehicle theft gang busted in Mohali, six arrested

Mohali: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 07 Feb 2023 11:01 PM IST
सार

गिरोह के छह शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। कब्जे से 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जिले में वाहन चोरी के दर्ज करीब 20 मुकदमे हल हो गए हैं। 31 वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। वह 2021 से मोहाली, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कार और मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 35 कार, स्कूटर/मोटरसाइकिल, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकदी बरामद की है। इसके अलावा इस गिरोह को गिरफ्तार करने के साथ मोहाली में वाहन चोरी के करीब 20 मामले सुलझाकर 31 वाहन भी बरामद किए गए हैं।



गिरफ्तार किए गए शातिरों की पहचान इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस, परविंदर सिंह उर्फ पिंदू, राजेश कुमार उर्फ रिंकू तीनों निवासी जलालाबाद, जिला फाजिल्का, पंजाब, सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा वासी तरनतारन, पंजाब, हाल निवासी जीरकपुर, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जीरकपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी खरड़ के रूप में हुई है।


इन्हें पुलिस ने अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर ले लिया है। तफ्तीश में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने जानकारी दी है कि पिछले आठ महीनों में चोरी के 52 मामलों को ट्रेस किया है। उक्त आरोपियों में से तीन पर पहले से मामले दर्ज हैं। वहीं एक आरोपी पर हिमाचल प्रदेश में भी केस दर्ज है।

दिन में रेकी करके रात को चुराते थे कारें
चोर गिरोह के शातिर राजेश को छोड़कर बाकी आरोपी मिलकर दिन में वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद रात में छोटी गाड़ियां चोरी करते थे, क्योंकि ये गाड़ियां आसानी से चाबी के साथ खुल जाती हैं। गिरोह का सरगना इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस चोरी की हुई कारें जिला फाजिल्का के जलालाबाद में स्क्रैप डीलर राजेश कुमार उर्फ रिंकू को बेचता था। कुछ दिन पहले जीरकपुर में हुई कार की चोरी में भी इसी गिरोह का हाथ था।

दो साल से कारें चोरी करके 17 से 20 हजार रुपये में बेचते थे आरोपी
वाहन चोर गिरोह का सरगना इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस 2021 से जीरकपुर में रहकर ट्राइसिटी में कैब चलाता था। उसे कारें और मोटरसाइकिल चुराकर पैसे कमाना आसान लगा। वह अब तक 30 से 35 मारुति और अन्य छोटी गाड़ियां चोरी करके जलालाबाद में स्क्रैप डीलर राजेश कुमार को बेच चुका था। वहीं स्क्रैप डीलर इन गाड़ियों को खरीदकर आगे मंडी गोबिंदगढ़ में बेचता था।

किस थाने की कितनी चोरियां सुलझीं
फेज-8 थाना : 6
मटौर थाना : 4
फेज-1 थाना : 3
सदर खरड़ थाना : 3
जीरकपुर थाना : 2
माजरी थाना : 1

एसएसपी ने लोगों से की अपील
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने लोगों से अपील करते कहा है कि लोग अपने घर पर सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं, ताकि ऐसे चोरों को पकड़ा जा सके। जो इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, वे अधिकतर वहां चोरी करते हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी होने की घटनाएं भी कम हो सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;