{"_id":"63e2baacd3e3953aa40bd613","slug":"child-smugglers-used-to-sell-girls-for-two-lakhs-and-boys-for-five-lakhs-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: दो लाख में लड़की, पांच लाख में बेचते थे लड़का, बच्चा तस्करी के मामले में गिरफ्तार दंपती ने किया खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: दो लाख में लड़की, पांच लाख में बेचते थे लड़का, बच्चा तस्करी के मामले में गिरफ्तार दंपती ने किया खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 08 Feb 2023 02:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बच्चा तस्कर दो लाख की लड़की और पांच लाख में लड़का बेचते थे। पांच दिन की बच्ची बेचने के मामले में दो आरोपी दो दिन के रिमांड पर भेजे गए हैं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चारों शातिर अब तक छह बच्चों की तस्करी कर चुके हैं।
पांच दिन की बच्ची की तस्करी के मामले में गिरफ्तार पटियाला निवासी चरणबीर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर से पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि वह दो लाख रुपये में लड़की और चार से पांच लाख रुपये में लड़के का सौदा करते थे। अब तक छह बच्चों के तस्करी का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से फरीदकोट निवासी मनजिंदर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब इन आरोपियों से पूछताछ में पांच दिन के बच्चे के अलावा पांच और बच्चों के तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की है। इनमें से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। यह दोनों आरोपी जरूरतमंद लोगों के साथ बच्चों का सौदा करते थे।
मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा तस्कर गिरोह तीन टीम बनाकर काम करते थे। इनकी पहली टीम में तीन लोग शामिल हैं। इनमें दो युवक सन्नी और लेंबर के साथ एक महिला अमरोह शामिल है। यह टीम गरीब लोगों के संपर्क में रहती थी। यहां से यह 70 से 80 हजार रुपये में बच्चों का सौदा करके खरीदते थे।
दूसरी टीम में जो दंपती न्यायिक हिरासत में है, वह काम करता था। यह टीम पहली टीम से बच्चे को लेकर तीसरी टीम तक पहुंचाती थी। तीसरी टीम में पटियाला निवासी चरणबीर सिंह और उसकी पत्नी परविंदर कौर शामिल थे। इनका काम होता था कि यह ऐसे परिवारों से संपर्क करते थे जिनको बच्चे की जरूरत होती थी। इसके बाद बच्चों को दो लाख से पांच लाख रुपये तक में बच्चे का सौदा करके बेचते थे।
यह था मामला
बता दें कि 30 जनवरी को पांच दिन की मासूम बच्ची को बेचने की फिराक में मोहाली आए दो दंपतियों को सोहाना थाना पुलिस ने सेक्टर 86-87 चौक से गिरफ्तार किया था। चारों के पास से मासूम को भी बरामद किया था। पुलिस इस गिरोह के मुखिया सन्नी को भी तलाश की जा रही है।
चंडीगढ़ की महिला ने दी बच्चों के अंग बेचने की शिकायत
सूत्रों से पता चला है कि चंडीगढ़ की एक महिला ने आरोपी महिला पटियाला निवासी परविंदर कौर के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि परविंदर कौर बच्चों के अंग भी बेचती थी। पुलिस अब इस शिकायत पर जांच करेगी। पुलिस ने अदालत में इसी बात को आधार बनाकर जांच के लिए रिमांड मांगा था। इस पर अदालत ने दो दिन का रिमांड मंजूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।