जीरकपुर। पुलिस ने गन दिखाकर युवती से मारपीट करने और दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बठिंडा निवासी युवक पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 365 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित 21 वर्षीय युवती ने बताया कि वह फरीदकोट की रहनी वाली है। कुछ समय से वह मोहाली में पीजी में रहती है। बीती 29 अक्तूबर को वह बरनाला से मोहाली आ रही थी और उसके पास घर का काफी समान था। बस लेट होने की आशंका हुई तो उसने अपने जानकार कुलविंदर सिंह को जीरकपुर के छत लाइट प्वाइंट पर बुला लिया।
वह रात करीब 8 बजे जैसे ही बस से छत लाइट प्वाइंट पर पहुंची तो कुलविंदर अपनी इनोवा कार लेकर पहले से खड़ा हुआ था। इसके बाद वह उसके साथ इनोवा कार में बैठ गई। युवती ने बताया कि कुलविंदर ने उसे पीजी में छोड़ने के बजाय इधर उधर घुमाना शुरू कर दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने अपनी गन उसे दिखाकर डरा दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद कुलविंदर गाड़ी को किसी सुनसान जगह पर ले गया और गन दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद उसे वही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद वह कैब करके रात करीब 3 बजे अपने पीजी में पहुंची।
इसके बाद से वह परेशान थी और अपने परिवार से बात करने के बाद पीड़ित युवती ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कुलविंदर निवासी बठिंडा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की चंडीगढ़ नंबर की इनोवा कार के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।