मोहाली। सीबीएसई ने वीरवार शाम 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें शहर के लगभग सभी स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों को सीजीपीए (क्यूमलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) दिए गए हैं, लेकिन सीजीपीए-10 हासिल करने में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है।
शहर के स्कूलों की 61 लड़कियों ने सीजीपीए-10 हासिल किए हैं, जबकि 50 लड़के ही सीजीपीए-10 हासिल कर पाए। दूसरी तरफ स्कूल वाइज रिजल्ट में शिवालिक स्कूल के विद्यार्थियों का सिक्का चला है। यहां के 23 स्टूडेंट्स को सीजीपीए-10 मिले हैं, जबकि मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के 20 छात्र ही सीजीपीए-10 हासिल कर पाए। वहीं, लारेंस पब्लिक स्कूल के 18 छात्र सीजीपीए-10 हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
सीबीएसई द्वारा शाम पौने सात बजे के करीब रिजल्ट घोषित किया। सीबीएसई ने पहले चार बजे रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की थी, लेकिन आखिरी समय में रिजल्ट घोषित करने के टाइम को बदल दिया गया। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई।
ऐसा पहली बार हुआ, जब देर शाम रिजल्ट आया हो। सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने के साथ ही पोस्ट एग्जाम हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है, जिस पर विद्यार्थी सात जून तक सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-3456 जारी किया गया है।