मोहाली। नार्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नॉलोजी में चले रहे प्रेजेंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग टेक्नॉलोजी (जीएमटी) के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट पेश किए। विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर के जरिए बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इस दौरान टायनर ऑथोटिक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एजे सिंह, न्यूमेरो-ऊनो क्लोथिंग लिमिटेड के डायरेक्टर बादल व कैटेगरी मैनेजर राकेश कुमार, विनसम निटवियर के जीएम कर्नल खेड़ा समेत कई लोगों ने विद्यार्थियों का टैलेंट परखा। एनआईआईएफटी के डायरेक्टर केएस बराड़ ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्हाेंने बताया कि डिप्लोमा स्टूडेंट्स ने करीब तीन महीने तक अपने क्षेत्र संबंधी जानी मानी कंपनियों के साथ काम किया। प्रोग्राम में जीएमटी के 16 स्टूडेंट्स ने अपनी तैयार की गई प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। एनआईआईएफटी के डायरेक्टर और निजी कंपनियों के आए डायरेक्टर्स व विशेषज्ञों ने भी स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट की प्रशंसा की।